- सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में 26 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा का हुआ समापन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
चित्रकूट। चित्रकूट में स्थित नेत्र चिकित्सा के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में 26 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का समापन हुआ। इस अवसर पर चिकित्सालय के अंतर्गत संचालित सदगुरु आई बैंक एण्ड कोर्निया रिसर्च सेंटर के तत्त्वावधान में आम जनमानस में नेत्रदान के प्रति जागृति लाने के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताएं का आयोजन पूरे पखवाड़े के दौरान किया गया। इस वर्ष इस पखवाड़े का राष्ट्रीय थीम था “विजन इज गिफ्ट-पास इट ऑन”-‘दृष्टी एक उपहार है, इसे औरों तक पहुचाएं‘ निर्धारित किया गया था।
प्रतियोगिता में विभिन्न विभाग के कर्य्क्रतों एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पखवाड़े में नेत्रदान पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं कविता प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, ऑनलाइन संभाषण प्रतियोगिता, जन-जागृति हेतु बाइक रैली, ऑनलाइन सेमीनार आदि का आयोजन विभिन्न अवसरों पर हुआ।
ट्रस्टी डॉ.बी.के. जैन, प्रशासक डॉ. इलेश जैन, अधीक्षक डॉ. अलोक सेन, कोर्निया विभाग प्रमुख डॉ.गौतम सिंह परमार ने उक्त प्रतियोगिताएं में विजयी हुए प्रतिभागियों को समापन कार्यक्रम में पुरुस्कृत भी किया गया। सभी ने पूरे पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए चिकित्सालय एवं कोर्निया विभाग तथा नेत्र बैंक की टीम के सभी चिकित्सक एवं कार्यकर्ताओं का उनके अमूल्य योगदान, योजना एवं समन्वयन के लिए विशेष रूप से अभिनन्दन दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.