- विधायक रामचंद्र यादव ने क्षेत्र में 250.84 लाख की दी सौगात
भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के रसूलपुरग्रामपंचायत में दिलावरपुर चौकी के पास मेजर ध्यान चंद्र क्रीडा स्थल की भूमि पूजन गुरूवार सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त समिति निगम के सभापति व भाजपा विधायक रामचंद्र यादव रुदौली ने शुभारंभ करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें बनीकोडर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मनरेगा, 15वें वित्त आयोग और विधानमंडल निधि से लाखों रूपये खर्च किए जाने की योजना है। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बनीकोड़र के रसूलपुर के दिलावरपुर में गुरुवार को सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त समिति निगम के सभापति व भाजपा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने मनरेगा, 15 वें वित्त आयोग व विधानमंडल निधि से विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किया।
विधायक ने इतने कार्य का किया लोकार्पण व शिलायंस
मनरेगा से क्षेत्र के हाजीपुर में संतराम के घर तक 9.17 लाख की इंटरलाकिंग व आरसीस, मझोटी में कमलेश के घर से लतीफ के घर तक 3.85 लाख इंटरलाकिंग व सरवन टिकट्ठा मजरे अनार पट्टी में धनीराम के घर से तैयालाल के घर तक 3.94लाख इंटरलॉकिंग निमार्ण कार्य है। वही विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से सरवन टिकट्ठा मजरे अनारपट्टी में गुड्डू के घर से मायाराम के घर तक इंटरलॉकिंगकार्य 9.96 लाख, अनारपट्टी पंचायत में सरवन तैयालाल के घर से राजेन्द्र धोबी के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य 9.99 लाख व सरवन टिकठा मजरे अनार पट्टी इंटरलॉकिंग कार्य 9.9 लाख कार्य का शिलान्यास किया।
इसी क्रम में विधायक ने 15 वां वित्त आयोग से अमहिया संपर्क रोड से रिंकू के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य लागत 1.65 लाख, मवई सुबह रोड पर दिलावरपुर में जगतपाल के घर के पास से रामदास के घर वाले मार्ग तक इंटरलॉकिंग कार्य 7.87 लाख सरोहा रसूलपुर में मेजर ध्यान चंद्र खेड़ा स्थल लागत हाजीपुर में सुबह संपर्क पर लल्लन यादव के घर के पास से हरिदेव बाबा के स्थान तक इंटरलॉकिंग कार्य 5.64 लाख समेत रामसनेहीघाट निवास 5054 नवनिर्माण योजना के अंतर्गत सरैया संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 78.21 लाख होना है।
जबकि जिला योजना के अंतर्गत रसूलपुर तिराहा से बाबा करारी दास शिव मंदिर तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 28.02 लाख व कृषि विपणन सुविधाओं के नवनिर्माण अनु 58 पाराहाजी से ढेमा (छूटीकड़ी ) 82.64 लाख रूपये के होगे। वही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह रिंकू ने पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रविशंकर पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह रिंकू रणविजय सिंह ग्राम प्रधान रसूलपुर सुरेश गुप्ता भाजपा नेता कुलदीप मौर्य देवीदीन यादव नरेंद्र शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.