एबीएसए की संस्तुति पर अध्यापक निलंबित : जांच के लिए दरियाबाद खण्ड शिक्षा अधिकारी शालिनी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया

प्रतिकात्मक चित्र

भक्तिमान पाण्डेय

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। 15 सितंबर को अपने औचक निरीक्षण में  कंपोजिट विद्यालय फतेहगंज बनीकोडर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार वर्मा के निलंबन की संस्तुति खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल के द्वारा की गई जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सात बिंदुओं पर अनियमितता के आरोप पर शिक्षक सुरेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया।

आरोप की जांच हेतु दरियाबाद की खण्ड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि 15 सितंबर को बनीकोडर के खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने फतेहगंज कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में विद्यालय में मिड डे मील के अनुसार भोजन न बनवाना, 13 सितंबर से विद्यालय में भोजन न बनना, दायित्वों का निर्वहन न करना, कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्घ कार्य करना, विद्यालय में गंदगी व्याप्त होना, कंपोजिट राशि का विद्यालय में व्यय न करना, विद्यालय में शैक्षिक स्तर अत्यंत न्यून पाया जाना जैसी कमियां पाई गई थी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने उक्त अध्यापक के निलंबन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच आदेश के साथ उक्त अध्यापक को निलंबित कर उसे दांदूपुर से सम्बद्ध कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ