तिन्दवारी ब्लॉक में सचिव कार्यालय परिसर में जगह-जगह शराब की बोतले बिखरी पड़ी

  • स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जिम्मेदारों ने
  • कचरा और गंदगी से संक्रामक बीमारियों की फैलने की आशंका भी रहती है

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी सहित तमाम नेता अधिकारी सफाई कर सालों से जन जागरूकता फैला रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छंदता अभियान के तहत करोड़ों रुपए भी खर्च कर रही है और कोरोना महामारी अभी खत्म भी नही हुई। लेकिन अधिकारी सरकार के आदेशों को पलीता लगा रहे हैं उसका जीता जागता नजारा आपको दिखाते हैं। एक तरफ सरकारे चिल्ला-चिल्ला के कह रही हैं "स्वच्छ भारत सुंदर भारत" पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जनपद के तिंदवारी ब्लॉक परिसर के सामने ब्लॉक का ही परिसर जहां सचिव कार्यालय बने हुये है।

कार्यालय के पीछे कीचड़ और गंदगी फैली पड़ी है। जबकि स्वच्छता अभियान के तहत सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन उन आदेशों को दरकिनार कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। ब्लॉक परिसर में अराजक तत्वों की आवाजाही के साथ यह नशे बाजों का अड्डा बन गया है। यहीं पर जगह-जगह पर कूडे के ढेर शराब की बोतलें खुले आम पड़ी है। कचरा और गंदगी से संक्रामक बीमारियों की फैलने की आशंका भी रहती है। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने कहा कि जानकारी मिलते ही मैंने साफ सफाई के लिए निर्देश दिए ह्रै। लेकिन अभी तक क्यों नहीं हुआ? मैं उसे दिखवाता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ