पर्यावरण सुरक्षा के तहत किया वृक्षारोपण


  • जिला पुस्तकालय में 105 पौधों को हुआ रोपण

बांदा। मंगलवार को जिला पुस्तकालय बांदा में पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है जिसमें जिला पुस्तकालय के प्रभारी सुशील सिंह गौतम एवं पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चो के द्वारा जिला पुस्तकालय बांदा में लगभग 105 पेड़ लगाकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया है, जिला पुस्तकालय प्रभारी द्वारा बच्चो को बताया गया है कि पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़-पौधो को लगाना अति आवश्यक है यदि समस्त व्यक्ति अपने जीवन में 01 ही पेड लगाये और से पूर्ण रूप से संरक्षित कर दे तो सम्पूर्ण संसार में किसी को भी आक्सीजन की कमी नही होगी।

विगत दिनो कोविड-19 महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी का संकट सभी ने देखा है। कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित सुशील सिंह गौतम प्रभारी जिला पुस्तकालय, बांदा, राघवेन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती अमृता सिंह, संदीप द्विवेदी, विनोद कुमार, धनंजय सिंह पटेल, राजेश सोनी एव समस्त उपस्थित छात्र-छात्राय मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ