गरीबों का राशन हड़प रहा कोटेदार

  • जांच के नाम पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने की खानापूर्ति
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

बांदा। प्रदेश के योगी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होने का तमगा भले ही स्वयं को दिया जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गरीबों को दिये जाने वाले राशन में योगीराज के अधिकारियों की शह पर कोटेदार द्वारा गरीबों के राशन को घटतौली करके दबंगई पूर्वक हड़प् कर लिया जाता है। जब इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर से की तो उन्होंने जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति करते हुए उल्टा कोटेदार को ही क्लीनचिट दे दी। कोटेदार व सप्लाई इंस्पेक्टर की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। डीएम को दिये ज्ञापन में नरैनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुगौरा में कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को घटतौली करते हुए कम राशन दिया जाता है। 

जब राशन कार्ड धारक ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता है तो कोटेदार दबंगई पर उतारू हो जाता है। पीड़ितों ने जब इस मामले की जानकारी क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर को दी तो उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए बिना किसी कार्यवाही के उल्टा कोटेदार को ही क्लीनचिट दे दी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोटेदार के आतंक से निजाद दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र, लवकुश, दीपक, नारायण, श्यामलाल, विनीत, अवधकिशोर, राजाभैया, शिवदत्त, मिथलेश, बद्री प्रसाद, बोड़ा, विजय, अर्जुन आदि लोग उपस्थित रहे।


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ