पत्रकारों के साथ में अभद्रता करने वाले पुलिस अफसरों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए - राशिद अली ईरा प्रदेश अध्यक्ष

  • थानाध्यक्ष रुपईडीहा, थानाध्यक्ष नवाबगंज पर कार्यवाही करने की उठी मांग
  • पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता पर ईरा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

तारिक अली

बहराइच। इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रदेश में पत्रकारों के साथ मे प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही अभद्रता पर नाराजगी जाहिर की है और ऐसे अफसरों पर कार्यवाही करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है आज ज़िला मुख्यालय पर संगठन के सदस्य मोहम्मद तौफीक के आवास पर ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली पहुँचे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि ब्रिटिश शासन से अधिक वर्तमान सरकार में पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

वर्तमान समय मे राष्ट्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है पत्रकारों के साथ में प्रसासनिक अफसर अभद्रता करते हैं दबंग, माफिया किस्म के लोग पत्रकारों पर हमला करते हैं यहां की उनकी हत्या तक कर दी जाती है और नौकरशाही मूक दर्शक बनी रहती है श्री अली ने कहा कि जनपद थाना प्रभारी रुपईडीहा, थाना प्रभारी नवाबगंज द्वारा पत्रकारों को अपमानित करने की जानकारी प्राप्त होइ है।

उन्होंने ऐसा थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पत्रकार कलम चला सकता है तो अपने सम्मान के लिए सड़क पर भी उतर सकता है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चाटुकारों को तो प्रसासनिक अधिकारी सम्मान देते हैं और जो सच्चे और ईमानदार पत्रकार होते हैं उन्हें अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है इसको ईरा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी श्री अली ने कहा कि थाना प्रभारी नवाबगंज, थाना प्रभारी रुपईडीहा द्वारा आएदिन पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने जनपद की पुलिस अधीक्षक से उक्त दोनों थाना प्रभारियों कार्यवाही करने की मांग की है जिससे कि राष्ट्र के चौथे स्तंभ का उत्पीड़न करने वाले अफसरों को सबक मिल सके और पत्रकारों का उत्पीड़न रुक सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ