सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा तथा खुनियांव विकास खण्ड में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के अन्तर्गत किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को स्टाल लगाकर दिया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षामंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार आयी है तब से प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहा है। किसान मेला को संबोधित करते हुए विकास खंड अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य से सम्बंधित कोई समस्या हो रही हो तो तत्काल कृषि विभाग या ब्लाक कार्यालय पर संपर्क करें। उसका निदान किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार के साथ जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पशुपालन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, कोविड टीकाकरण, कृषि यंत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय स्वच्छ पेयजल तथा उज्जवला योजना गैस कनेक्शन, सफाई तथा सैनिटाइजेशन, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण, दिव्यांग जनों के लिए पेंशन उपकरण के वितरण, गठित मंगल दल एवं प्रांतीय रक्षक दल जवानों की व्यवस्था का स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दिया गया। इसके साथ पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। संचालन सचिव मुख्तार अली ने किया।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी सीएचसी अधीक्षक इटवा डा. वी. के. वैद्य, डा. संजय गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि योगेंद्र प्रसाद पाण्डे, एडीओ एजी बीजगोदाम इंचार्ज आशीष श्रीवास्तव बीटीएम सुनील यादव राजीव कुमार सुखजीत सिंह व शक्ति प्रताप सिंह जे.ई.एम.आई. लक्ष्मीचंद व हरिकृष्ण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विजयपाल मौर्य, पूर्ति निरीक्षक इटवा मुकेश प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू लता गौतम, ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार, संदीप चौधरी, सचिव अशोक कुमार, सफाई कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष राम प्रसाद, कृषि विभाग इटवा, विकास खण्ड इटवा के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.