विधिक प्रक्रिया से जब्त वाहनों का कराया जाये डिस्पोजल - आईजी

  • आईजी ने नरैनी थाने का किया औचक निरीक्षण

नरैनी/बांदा। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायाणा द्वारा जनपद बांदा के थाना नरैनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय की साफ-सफाई, थाने में खड़े समस्त माल मुकदमाती वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई एवं जिन वाहनों का डिस्पोजल कराया जा सकता है, उन्हें जल्द से जल्द विधिक प्रक्रिया से डिस्पोजल कराए और वाहन चोरी से संबंधित है उनके वाहन स्वामियों की जानकारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही से उनको उनके वाहन वापस दिए जाएं। 


पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक किया गया जिसमें अपराध रजिस्टर, बलवा रजिस्टर, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, आगंतुक रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरो को चेक किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा आईजी ने थाने पर आने वाले समस्त शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुनकर उन पर तत्काल विधिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में प्रतिदिन गस्त करने एवं लोगों से मिलकर वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी कर उनका निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

Arvind Srivastava, Bureau Chief



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ