वाहन चलाते समय करें यातायात नियमों का पालन : सदर विधायक

  • प्रचार वाहन को सदर विधायक ने दिखाई हरी झण्डी

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शुक्रवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सम्भागयी परिवाहन विभाग के हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर सदर विधायक श्री द्विवेदी ने विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सम्भागीय परिवाहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर आजाद हिन्द फौज के बच्चों, मोटर ट्रनिंग स्कूल के प्रबंधकों सहित अन्य मौजूद सभी लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। 

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। नियमों को पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। कहा कि वाहन चलाते समय ये ध्यान में रखना चाहिए कि आपका कोई घर पर इंतजार कर रहा है। वहीं सम्भीय परिवाहन अधिकारी सन्त देव सिंह द्वारा वाहन चलाते समय नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया। 

इसके अलावा संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने को प्रेरित किया। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी वीके बुंदेला, शिवकुमार मिश्र, रामसुमेर, पुष्कर द्विवेदी, अनुरूद्ध त्रिपाठी, अभिनव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ