पोषण माह के अंतर्गत कालेज परिसर में छात्र छात्राओं के द्वारा पोषण वाटिका में हरी सब्जियों के पेड़ों को लगाया गया, पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा कुपोषण से बचाव की तमाम कला बनाई गई, निबंध के माध्यम से समस्त छात्रों को जानकारी देकर उन्हें आकर्षित किया गया, इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में डेंगू एवं व्यक्ति जनित रोगों के कारण एवं बचाव, महिला सशक्तिकरण, संक्रामक रोगों से बचाव, संचारी रोग आदि के संबंध में छात-छात्राओं को जानकारी दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में परवेज आगा भारती, नूरजहां, शफकत अली ,शाहरुख अली आदि ने अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन किया।
प्रधानाचार्य दरक्शा बेगम ने सभी छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की आपने जो कार्यक्रमों के अंतर्गत कार्य किया है निसंदेह वह सराहनीय है तथा आप की शिक्षा में सहायक रहेगी संचालन मोहम्मद बाकर ने किया। इस अवसर पर शिक्षक कृष्णकांत पांडे जमीर अहमद खान तारिक मंसूर खान अजीत सिहं आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.