राष्ट्रीय पोषण माह प्रतियोगिताओं का आयोजन, निबंध के माध्यम से समस्त छात्रों को जानकारी दी गयी

Organizing National Nutrition Month Competitions

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। प्रदेश के चौथे पोषण माह के अवसर पर पूरे माह चलाए गए अनेक कार्यक्रमों से कक्षा 6 से 12 तक पढने वाले छात्र छात्राओं को कुपोषण से बचाव, खानपान में विविधता लाने तथा विशेष कर छात्राओं को विटामिन /आयरन युक्त भोज्य पदार्थ उसकी उपयोगिता एवं महत्व के प्रति विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करा कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका शहाना खान तथा सहसंयोजक शाहिद वली खान ने बताया की राष्ट्रीय पोषण माह एवं अन्य कार्यक्रमों के द्वारा छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाकर देश व प्रदेश के सभी नागरिकों को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करना है।

पोषण माह के अंतर्गत कालेज परिसर में छात्र छात्राओं के द्वारा पोषण वाटिका में हरी सब्जियों के पेड़ों को लगाया गया, पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा कुपोषण से बचाव की तमाम कला बनाई गई, निबंध के माध्यम से समस्त छात्रों को जानकारी देकर उन्हें आकर्षित किया गया, इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में डेंगू एवं व्यक्ति जनित रोगों के कारण एवं बचाव, महिला सशक्तिकरण,  संक्रामक रोगों से बचाव, संचारी रोग आदि के संबंध में छात-छात्राओं को जानकारी दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में परवेज आगा भारती, नूरजहां, शफकत अली ,शाहरुख अली आदि ने अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन किया।

प्रधानाचार्य दरक्शा बेगम ने सभी छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की आपने जो कार्यक्रमों के अंतर्गत कार्य किया है निसंदेह वह सराहनीय है तथा आप की शिक्षा में सहायक रहेगी संचालन मोहम्मद बाकर ने किया। इस अवसर पर शिक्षक कृष्णकांत पांडे जमीर अहमद खान तारिक मंसूर खान अजीत सिहं आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ