सदगुरु ट्रस्ट में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह



चित्रकूट। परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित सेवाभावी संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरु शिक्षा समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उप्लक्षय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ट्रस्ट एवं शिक्षा समिति के अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सौ से अधिक प्राचार्यों एवं शताधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सार्वजनिक मंच के माध्यम से तिलक चंदन एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ सदगुरु विद्याधाम के सभागार में दीपप्रज्ज्वलन एवं पूज्य गुरुदेव तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। 

कार्यक्रम में तदुपरान्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा बी जैन के शुभकामना संदेश का वांचन हुआ एवं सचिव श्री आर बी सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया तथा ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रलय और निर्माण दोनों शिक्षक की गोद में पलते हैं, इस समाज को अच्छे और संभ्रांत नागरिक देना शिक्षक का उद्देश्य होना चाहिए, संस्कार और नीतिवान छात्र ही भारत की सच्ची धरोहर है आने वाली 21वीं सदी हमारे भारत की होगी और इसीलिए शिक्षक का दायित्व और बढ़ जाता है। 

जब ओलंपिक खेलों में कोई पदक प्राप्त करता है तो उसके कोच और ट्रेनर का नाम भी रोशन होता है इसी तरह छात्रों की प्रगति में ही एक शिक्षक की प्रगति निहित है। हम सभी का सौभाग्य रहा कि कोरोना काल में भी हमारे सभी संस्थान ओंनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्रों तक ज्ञान का प्रकाश पहुंचाते रहे।अंत में सभी को उनके द्वारा किये गए कुशल परिश्रम एवं उत्कृष्ट बोर्ड परिणामों के लिए सभी को साधुवाद भी दिया। प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, शंकर दयाल पाण्डेय, राकेश तिवारी, विनोद पाण्डेय, दीपक वाणी, मंजुला वाणी, फ़िरोज़ खान समेत शिक्षा समिति के पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ