छूटे हुये मतदाताओं को शतप्रतिशत करायें दर्ज : डीएम

  • विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
  • दिव्यांग मतदाताओं की शपप्रतिशत टैगिंग के निर्देश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण-2021 के सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार एवं जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी (स्वीप) बांदा के साथ सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन विभाग से प्राप्त निर्देशों के क्रम बैठक में दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत सत्यापन के उपरान्त टैगिंग कराने तथा 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं का सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा मतदेय स्थलवार दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का रजिस्टर बनाने हेतु कहा गया।

इसी प्रकार 18-19 वर्ष के सभी छूटे हुये मतदाताओं के नाम शत-प्रतिशत सम्मिलित कराने हेतु निर्देशित किया गया और सभी बूथ लेविल अधिकारियों को गरूण ऐप तथा वोटर हैल्प लाईन ऐप डाउनलोड कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा छूटे महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जेण्डर रेशियों में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

स्वीप प्रभारी/जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा को स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिये कार्यक्रम कराने व प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री संतोष बहादुर सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ