पैलानी पुलिस ने पैदल गस्त कर सन्दिग्ध व्यक्तियों व शराब की दुकानों को चेक किया


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पैलानी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज गुरुवार की देर शाम को पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ में थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे में पैदल गस्त कर सन्दिग्ध व्यक्तियों व शराब की दुकानों को चेक किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कस्बे में घूम रहे सन्दिग्ध व्यक्तियों से उनकी पहचान सिध्द होने के बाद ही उनको जाने दिया। पैलानी थाना प्रभारी पैलानी कस्बे की तीनों शराब की दुकानों को चेक कर सेल्समैनो को आदेश दिया कि 18 साल से कम वालो को शराब न दे, ठेके के पास में किसी को शराब न पीने दे व सरकार के आदेशों को पालन करते हुए ही दुकान खोले व बन्द करे यदि किसी ने भी नियमों का उलंघन किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी के अलावा थाना के सभी उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल, पुरुष कांस्टेबल व रिकूटमेंट पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ