डीएम के निरीक्षण में खुली होम्योपैथिक चिकित्सालयों की पोल

Polls of homeopathic hospitals open under the supervision of DM

  • अधिकतर होम्योपैथिक अस्पतालों में नहीं मिले चिकित्सक
  • होम्योपैथिक अस्पतालों की दुदर्शा देख चढ़ा डीएम का पारा

बांदा। जनपद में संचालित विभिन्न होम्योपैथिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं स्टाफ की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जनसमान्य को उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज प्रातः 09ः00 बजे से 02ः00 बजे के मध्य निम्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किये गये हैं जिसमें विकास खण्ड बडोखर खुर्द तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय छेहरांव तथा जमालपुर के चिकित्सालय एवं प्राथमिक बालिका विद्यालय जमालपुर का जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सालय छेहरांव में चौकीदार छक्कीलाल उपस्थित मिले तथा चिकित्सक डा0 राजीव बेदी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा जब अलमारी तुड़वाकर देखा गया तो माह जनवरी के बाद उपस्थित रजिस्टर नहीं बना हुआ था और ना ही ओपीडी रजिस्टर बना हुआ था। स्टाक रजिस्टर भी नही था और कबाड भरा पडा था जो निष्प्रयोज्य घोषित कर कण्डम नही कराया गया था। यह सब देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। स्टाक रजिस्टर के अनुसार दवाओं का मिलान नही किया जा सका। मरीजों को दी जाने वाली दवाओं कोई रजिस्टर प्राप्त नही हुआ। ग्रामीणों के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चार-पॉच दिन में डाक्टर साहब कभी-कभी आते हैं।

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जमालपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें डा0 पूर्णिमा जायसवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहीं। उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक 5 मरीज देखे गये। कबाड पडे समान को निष्प्रयोज्य घोषित कर कण्डम कराने के निर्देश दिये गये। वहीं बगल में स्थित आयुष्मान भारत के तहत बना केन्द्र बन्द मिला एवं एएनएम सेन्टर बन्द मिला। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विकास खण्ड बबेरू तहसील बबेरू के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मिलाथू, गांव के पहले ए0एन0एम0 सेंटर में तथा अलिहा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा, विकास खण्ड महुआ तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, द्वारा, विकास खण्ड नरैनी तहसील नरैनी के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चन्द्रपुरा, रा0हो0चि0 नहरी, रा0हो0चि0 नरैनी का निरीक्षण उप जिलाधिकारी बांदा सुधीर कुमार द्वारा, विकास खण्ड कमासिन तहसील बबेरू के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चकरेही, रा0हो0चि0 छिलोलर, रा0हो0चि0 इंगुवा मऊ का निरीक्षण उप जिलाधिकारी बबेरू वंदिता श्रीवास्तव द्वारा, विकास खण्ड बिसण्डा तहसील अतर्रा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पारा, रा0हो0चि0 तेन्दुरा, रा0हो0चि0 चौसड़ का निरीक्षण उप जिलाधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला द्वारा, विकास खण्ड तिन्दवारी तथा जसपुरा तहसील पैलानी के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पैलानी, रा0हो0चि0 चन्दवारा का निरीक्षण उप जिलाधिकारी पैलानी श्री महेन्द्र प्रताप द्वारा।

इसके अलावा विकास खण्ड तिन्दवारी तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सैमरी, रा0हो0चि0 भुजरख का निरीक्षण तहसीलदार बांदा श्री पुष्पक द्वारा, विकास खण्ड बबेरू तहसील बबेरू के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मरका, रा0हो0चि0 सुनहुली, रा0हो0चि0 मंझिला(मंझीवा) का निरीक्षण तहसीलदार बबेरू श्री विपिन कुमार द्वारा, विकास खण्ड महुआ तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जबरापुर, रा0हो0चि0 हस्तम का निरीक्षण तहसीलदार अतर्रा विजय प्रताप सिंह द्वारा, विकास खण्ड महुआ तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गोखिया, रा0हो0चि0 मुरवॉ का निरीक्षण तहसीलदार नरैनी सुशील कुमार सिंह द्वारा, तथा विकास खण्ड जसपुरा तहसील पैलानी के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सबादा का निरीक्षण तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह द्वारा किया गया।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बिलगांव का निरीक्षण किया गया जिसमें चिकित्सालय बन्द पाया गया। चिकित्सालय के आस-पास काफी गन्दगी पायी गयी। स्थानीय निवासी राजकरन यादव एवं कुन्दन सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 15 दिनों से चिकित्सालय में तैनात डा0 रूची तोमर नही आ रही हैं। सुधीर कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सरद द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय नरैनी, नहरी, चन्द्रपुरा का निरीक्षण किया जिसमें चिकित्सालय नहरी बन्द पाया गया तथा चन्द्रपुरा में भी 11ः30 बजे ताला लगा पाया गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि डाक्टर एवं फार्मासिस्ट कभी आते ही नही हैं। उप जिलाधिकारी पैलानी द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पैलानी, चंदवारा का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय मौके पर बन्द पाया गया। उप जिलाधिकारी अतर्रा द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चौसड़, तेन्दुरा, पारा का निरीक्षण किया गया जिसमें चिकित्सक अनुपस्थित रहीं, बहुत ही गन्दगी मिली। तहसीलदार पैलानी द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सबादा का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टाक रजिस्टर में दवाओं का मिलान नही किया जा सका। भ्रमण रजिस्टर नही बनाया गया। 

निरीक्षण के समय कोई मरीज नही आया और बहुत ही गन्दगी पायी गयी। तहसीलदार बबेरू द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मरका, सुनहुली, मंझिला (मंझीवा) का निरीक्षण किया गया जिसमे मरका में ताला बन्द पाया गया। मंझिला में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, अलमारी में ताला बन्द था जिसके अभाव में सत्यापन नही किया जा सका। तहसीलदार पुष्पक बांदा के द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सैमरी का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई संतोष जनक नही थी। दवा निर्गमन रजिस्टर नही था, निष्प्रयोज्य समाग्री कण्डम घोषित नही करायी गयी। इसके बाद राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भुजरख का निरीक्षण किया गया वहां भी यही स्थित पायी गयी। तहसीलदार नरैनी सुशील कुमार द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गोखिया एवं मुरवॉ का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टाक रजिस्टर उपलब्ध नही था। 50 प्रकार की दवायें चिकित्सालय में पायी गयी, साफ-सफाई ठीक पायी गयी और निष्प्रयोज्य समाग्री नही पायी गयी।

arvind srivastava
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ