जैन समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया पालकी महोत्सव

  • नहीं निकली शाभा यात्रा, मंदिर में ही विराजमान रही पालकी

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। पर्युषण पर्व के समापन के उपरान्त आज पालकी महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी दिलीप जैन ने बताया कि शासनादेश के चलते इस बार पालकी जी की शोभायात्रा निकालने की अनुमति न मिलने के कारण जैन समाज ने कोविद गाइड लाइन का पालन करते हुए शोभायात्रा नही निकाली। पालकी को मंदिरप्रांगण में ही विराजमान कराकर, भक्तो ने विनय पूर्वक पूजा, अर्चनाकर आरती की। नवयुवको, महिलाओं, पुरुषों ओर बच्चों ने पालकी महोत्सब बहुत ही हर्साल्लास के साथ मनाया, भजन कीर्तन के साथ साथ महिलाओं ने डांडिया किया। वही नवयुवको ने जिओ ओर जीने दो। जीव अकेला आया है और अकेला जाएगा, जैसी करनी यहाँ कर रहा, वैसा ही फल पायेगा। के गगन भेदी नारे लगाए।

बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषोंं ने बहुत ही भक्क्ति से भगवान की आरती ओर चवँर किया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण एवं भंडारा हुआ। इस अवसर पर महेंद्र कुमार जैन, प्रकाश जैन, मुकेश जैन, रत्नेश जैन, अंशुल जैन, मिश्रीलाल जैन, सुरेंद्र जैन, भूपत जैन, पंकज जैन, संजू जैन, रितेश जैन, राकेस जैन, दिनेश मोइया, दर्शित जैन, सुरेश जैन, सनत जैन, विनोद जैन, नरेंद्र जैन, मनोज जैन, सुबोध जैन, अन्नू जैन, दीपक जैन, सीमा जैन नीता जैन, सेली जैन, साधना जैन, नीलम जैन, रश्मि जैन, मिंटी जैन, पिस्ता जैन, सरोज जैन, कु डाली जैन, कु प्रिया जैन, मिली जैन, गोल्डी जैन आदि रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ