- बबेरू पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरू/बांदा। बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण में मुरवल गांव के रहने वाले युवक के साथ अपराहन कर फिरौती की मांग एवं मारपीट के मुख्य आरोपी को बबेरू पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव के पास रगौली मोड़ कहां है जहां पर 2 दिन पहले मुरौल गांव के रहने वाले दिनेश प्रजापति का अपहरण कर मारपीट किया था। और परिजनों से 1 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे। उसके बाद दिनेश प्रजापति को अपाचे गाड़ी में बैठा कर लिए जा रहे थे। तभी ग्रामीणों को देखकर पीड़ित दिनेश प्रजापति छटपटा कर गाड़ी से उत्तरा और ग्रामीणों की तरफ भागा तब अपराहन करने वाले तीन बदमाश गाड़ी लेकर मौके से भाग गए पीड़ित दिनेश प्रजापति बबेरू कोतवाली पर आया और फिरौती की मांग करने वाले 3 लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया।
पुलिस ने तहरीर लेते हुए घायल युवक का मेडिकल उपचार करवाया। और बबेरू कोतवाली पर धारा 323, 504, 506, 386 आईपीसी एक्ट के तहत पंजीकृत किया। जिसका सफल अनावरण करने के लिए टीम गठित की गई। तीनों अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, वही 25 सितंबर को रात्रि 9रू00 बजे बबेरू पुलिस टीम के द्वारा मुरवल के पास रगौली मोड़ पर 3 लोग खड़े थे। जिसमें अंसार उर्फ कल्लू शमशाद पुत्र मुस्तफा निवासी सिमौनी, कमलेश यादव पुत्र राम मूरत निवासी ग्राम हरदौली, मिथुन उर्फ हिमांचल पुत्र राजकरण निवासी सिमौनी को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस एक नाजायज चाकू बरामद हुआ, तीनों अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ की गई टी फिरौती व अन्य लूट की बात कबूली वही लूट की एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई जिसमें तिंदवारी थाना पर लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल थी, तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गैंग का सरगना अंसार उर्फ कल्लू शमशाद के ऊपर बबेरू थाना में 307 120 बी आईपीसी अधिनियम में 3 माह से वंचित चल रहा था। पुलिस की इस कार्यवाही से निः संदेह अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगेगा। जिसमें तीनों अभियुक्तों को मामला पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
बबेरू कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर ने बताया गैंग का मुख्य सरगना अंसार उर्फ कल्लू उर्फ शमशाद यह अपना नाम बदल बदल कर अपराधिक घटना को अंजाम देता था। और यह यह तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अप्रैल 2021 में धौसड गांव से एक अपाचे मोटरसाइकिल लूटी थी, और नंबर प्लेट बदल बदल कर यह अपराधिक घटना को अंजाम देता था। वही तिंदवारी थाना के जौहरपुर गांव में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के गांव में लूट की घटना को अंजाम दिया था उसमे भी शामिल था।
जिसमें कुल 9 मुकदमे दर्ज है, वही कमलेश यादव के विरुद्ध 4 मुकदमे दर्ज हैं। और मिथुन वर्मा उर्फ हिमांचल के 7 मुकदमा पंजीकृत है। जिनके कब्जे से दो 315 बोर तमंचा व चार जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया। जिसमें तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार नागर, एसएसआई राम दिनेश तिवारी, दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मुरवल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, हरिशंकर, हरिकांत, लिखिल सिंह, शुभम साहू मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.