सपा नेताओं ने जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के संजय चौहान का किया जोरदार स्वागत

 


भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक डॉ संजय सिंह चौहान का बाराबंकी में जोरदार स्वागत हुआ, आपको बता दें कि यह स्वागत समाजवादी पार्टी के नेताओं तथा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के नेताओं ने किया इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा एमएलसी राजेश यादव पूर्व विधायक राम मगन रावत समेत सैकड़ों नेता मौजूद रहे। जानकारी के लिए बता दें कि संजय सिंह चौहान जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के बैनर तले भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जन क्रांतिकारी यात्रा कर रहे हैं। जो उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के लोगों से मिलते हुए इस यात्रा को सफल बनाने का काम कर रहे हैं। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का गठबंधन समाजवादी पार्टी से है, डॉक्टर संजय सिंह चौहान का बाराबंकी में जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद जनवादी जन क्रांतिकारी यात्रा निकाली गई इस दौरान बाराबंकी की पुलिस काफी सतर्क रही। 

गौरतलब है कि भीड़ देखकर विपक्षी पार्टियों के पैरों तले जमीन खिसक गई संजय सिंह चौहान ने बातचीत करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी तथा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का गठबंधन है। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश को बचाना है तो भाजपा को हटाना पड़ेगा इसलिए हम लोग जनवादी जन क्रांतिकारी यात्रा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर क्षेत्र का हाल भी जानने का काम कर रहे हैं, इस कार्यक्रम में अरविंद सिंह गोप, राकेश वर्मा, राममगन रावत, संजीव सिंह, चौहान श्याम बहादुर चौहान मुकीम कुरैशी उर्फ पप्पू कुरैशी रंजीत प्रजापति राम सागर चौहान राजवंत सिंह धर्मेंद्र यादव मिश्री लाल यादव हाफिज हलिम घनश्याम समेत अन्य बड़े-बड़े नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ