![]() |
राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, सेवाकाल में रहते हुए वह छात्र-छात्राओं को तो शिक्षा देते ही हैं तथा सेवानिवृत्त के बाद वे अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। जनपद के बांसी तहसील में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में एक प्रवक्ता के सेवानिवृत्त होने पर इस विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त विचार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी के प्राचार्य उपेंद्र कुमार के हैं जो संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता पूर्णमासी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक जीवन पर्यंत समाज और देश को नई दिशा देने का कार्य करता है, पूर्णमासी अपने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी लोगों को प्रभावित करते रहे हैं, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर संस्थान के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उन्हें उपहार दे कर सम्मानित भी किया, कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त प्रवक्ता पूर्णमासी ने अपने सेवाकाल के दौरान के कुछ संस्मरण को भी उपस्थित लोगों से साझा किया तथा संस्थान द्वारा दिए गए सम्मान में उन्होंने कहा कि यदि हमारी कभी भी आवश्यकता इस संस्थान में होगी तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा, इस दौरान प्रवक्ता मोहम्मद यूनुस, मंजुला यादव, मिथिलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार, अनिल कुमार बिंद, फुरकान अहमद, रामकला वरुण, ज्ञान प्रकाश पांडे, हरि कृष्ण गुप्ता, ममता श्रीवास्तव, भूपेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.