- आप सहित किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
शिवम सिंह, संवाददाता
बांदा। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा में तैनात अधीक्षक के भ्रष्टाचार व मनमानी की वजह से से परेशान आम आदमी पार्टी व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को ज्ञापन डीएम को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि डा. संदीप 2017 से जसपुरा अधीक्षक पद पर हैं। बीच में अपने अधीनस्थ एक जूनियर महिला डाक्टर के साथ छेड़खानी व अपने स्टाफ के उत्पीड़न की शिकायत के बाद इनको कुछ महीनों के लिए जसपुरा से हटाया गया था। लेकिन अपनी पहुंच की वजह से दोबारा जसपुरा अधीक्षक बन गए।
जसपुरा में दोबारा आने पर समस्त स्टाफ ने लगातार कई दिनों तक उग्र प्रदर्शन भी किया था। क्षेत्र की इस बडी समस्या को जनता के साथ जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा में बांदा के प्रभारी मंत्री लखन राजपूत व अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूधाम मंडल को उनके बांदा कार्यालय व तत्कालीन मुख्य चिकत्साधिकारी को लिखित व मय साक्ष्यों के साथ मिले व उनसे जसपुरा की स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का अनुरोध व दोषी के खिलाफ कारवाही की मांग किया था।
लेकिन अपने रसूख के चलते केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कोई कायवाही नहीं की गई। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जांच कर कार्यवाही की जाये। इस मौके पर आप किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाधयक्ष व प्रभारी बुंदेलखंड पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, नीरज सिंह कछवाह, किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, मंडल उपाध्यक्ष बलराम तिवारी, ब्रजेश सिंह, आप यूथ विंग जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह, विनय गुप्ता, कैलाश कुशवाहा, महेश प्रताप सिंह चंदेल, वाचस्पति मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.