खेलो इण्डिया के तहत हार्पर क्लब में होगी शूटिंग

बांदा। नगर मजिस्ट्रेट/खेलो इण्डिया के अध्यक्ष केशव नाथ गुप्ता ने बताया है कि खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत जनपद बांदा को निशानेबाज (शूटिंग) खेल के लिए चयनित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण हार्पर क्लब बांदा के द्वारा संचालित होगा। इस प्रशिक्षण शिविर हेतु जनपद बांदा से कुल 30 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जिसमें बालक व बालिकाओं की संख्या बराबर होगी। केवल जनपद बांदा के ही खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। चयन के इच्छुक खिलाड़ियों को आयु एवं निवास प्रमाण पत्र लाना होगा। 

प्रशिक्षण शिविर प्रातः व सायं कालीन निर्धारित समय पर हार्पर क्लब बांदा में संचालित होगा जिसमें चयनित खिलाड़ियों को खेल किट उपलब्ध करायी जायेगी। खिलाड़ियों को रहने व भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाड़ियों को कोई भी मानदेय नही देय होगा। इस प्रशिक्षण शिविर हेतु खिलाड़ियों की आयु 10 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि खेलो इण्डिया सेन्टर के खिलाड़ियों का चयन आवासीय क्रीडा छात्रावास /स्पोर्ट कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को ध्यान में रखकर किया जायेगा जिन्हें वर्ष भर सम्बन्धित प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिस स्थान खेलों इण्डिया सेन्टर स्थापित किया जायेगा उस स्थान पर प्रारूप के अनुसार रेडियम से ‘‘3×6’’ फिट का बोर्ड लगाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ