कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाए तथा भारतीय किसान आयोग का गठन किया जाए : पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के वीआईपी विधानसभा क्षेत्र इटवा में शनिवार को कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथयात्रा लेकर आये समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाए तथा भारतीय किसान आयोग का गठन किया जाए। देश में होने वाली 2021 की जनगणना में जाति गणना कराई जाए। देश में आबादी के अनुपात में आरक्षण लागू किया जाए। राज्यसभा व विधान परिषद में आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जाए। 

पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने रथ यात्रा का उद्देश्य बताते हुए आगे कहा कि डॉ0 स्वामीनाथन आयोग की संपूर्ण रिपोर्ट लागू हो। महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 सोनेलाल पटेल पर दर्ज मुकदमे वापस हो तथा उनके निधन की सीबीआई से जांच कराई जाए। कुर्मी क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के पूर्व नामकरण की संस्थाओं को बहाल किया जाए। कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाराजा दानवीर बली व महाराजा लिक्ष्वी के इतिहास को पाठ पुस्तकों में शामिल किया जाए आदि। 

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, के0के0 चौधरी, अब्दुल लतीफ, बबलू खान, दिनेश मिश्रा, हरिशंकर तिवारी, पप्पू पांडेय, संदीप द्विवेदी, रवि दूबे, रामचंद्र पाठक, मो0 अजमल, राजू चौधरी, इस्तेखार अहमद, विजय गौड़, रमजान अली, सत्येन्द्र यादव, मो0 हारून, सुरेश पांडेय, ताहिर खान, बी0एन0 तिवारी, विजय गिरी, वेदप्रकाश मिश्रा, सुनील यादव, रहमतुल्लाह, अविनाश त्रिपाठी, मो0 हसन, बब्बू तिवारी, मो0 कमर, मोहन मिश्रा, राम अछैबर चौधरी, वेद प्रकाश मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, नंदगोपाल चौधरी, मिथुन सिंह व मो0 सजीर, अंकित सिंह, नसीबुल्लाह व दिलीप रायनी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ