सीएचसी का रात्रि में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण



  • एसडीएम को निरीक्षण के दौरान पंखे मिले ख़राब

बबेरु/बांदा। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिलाधिकारी के द्वारा रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलीवरी रूम एवं इमरजेंसी रूम के पंखे खराब थे। जिसको सही करने के के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पर रविवार को देर रात्रि बबेरू उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम के द्वारा पैदल भ्रमण करते हुए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां पर औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण करने के दौरान अस्पताल के अंदर डिलीवरी रूम, इमरजेंसी रूम में लगे पंखे खराब पाए गए। जिसके कारण उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विकास यादव को पंखे ठीक करने के आवश्यक निर्देश दिए हैं। और साफ सफाई सही से करने के भी निर्देश दिए हैं, वहीं उप जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया है। 

यहां पर सब कुछ ठीक था, लेकिन पंखे नहीं चल रहे थे। जिससे पंखे ठीक करने के निर्देश दे दिए गए हैं। और सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर विकास यादव के द्वारा समय से सही करने के लिए कह दिया है। जल्द से जल्द ठीक करा दिए जाएंगे, और यहां अस्पताल में सब कुछ ठीक था स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहे है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ