बांदा। ड्यूटी के नाम पर खानापूरी करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि जो भी चिकित्सक तैनाती स्थल पर न रुकते हों तो उन्हें तत्काल प्रभाव से चार्ज से हटाएं। उनके स्थान पर दूसरे चिकित्सकों को तैनात करें। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जो भी सीएससी, पीएचसी का प्रभारी अपने प्रभार के सीएससी, पीएचसी पर बने हुए आवास में नहीं रुकता है तो उसका चार्ज हटा दिया जाए। अभी भी कोई ऐसा हो तो तत्काल इसे सुनिश्चित करें।
प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के मुख्यालय पर रहने पर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो जाएगा। जो उपयुक्त हो और मुख्यालय पर रुकने को तैयार हो उसे ही चिकित्सा प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी बनाएं। इससे 24 घंटे जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि वह खुद अगले दो-तीन दिनों में इसकी गोपनीय रूप से जांच करेंगे कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अस्पताल परिसर में बने हुए आवास में रहते है कि नहीं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.