- सपा छात्रसभा ने चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याए
बांदा। समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने बड़ोखर बुजुर्ग गांव में चौपाल लगाकर गांव के किसानों का माला पहनाकर सम्मान किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को फसलो का न्यूनतम समर्धन मूल्य का लाभ नही मिल रहा है पिछले वर्ष बेचे गए चने का भुगतान अभी तक नहीं किया जा रहा है किसान अधिकारियों के लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नही है जनप्रतिनिथि अवैध खनन में लिप्त हैं भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत विधायक ने समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए फिर से समाजवादी सरकार बनाने का आह्वान किया। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह मोन्टी ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल जुमलेबाजी के अलावा कोई कार्य नही किया बेरोजगारी के कारण नौजवान मानसिक रूप से परेशान हो कर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। इस अवसर पर नीरज द्विवेदी, नीलेन्द्र तिवारी,अरविंद सिंह, सौरभ गुप्ता,रवि दिवाकर, अभिषेक मिश्रा, प्रशान्त गुप्ता, लालमन यादव,इमरान खान, योगेन्द्र यादव, संदीप द्विवेदी, मुन्नीलाल यादव, सुभम तिवारी, रोहित यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.