ARVIND SRIVASTAVA, BUREAU CHEIF, BANDA
बांदा। राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक से मुकदमों का निस्तारण किया जाए। इसके लिए राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार के द्वारा जिला आयोग अध्यक्ष और सदस्य के साथ जूम मीटिंग हुई। बांदा से जिला आयोग के सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी के साथ वी सी हुई। न्यायमूर्ति ने कहा कि वादों का निस्तारण लोक अदालत द्वारा किए जाने से दोनों पक्षों को लाभ प्राप्त होता है साथ ही त्वरित रूप से न्याय मिलता है। वी सी करते हुए सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि जिला आयोग बांदा द्वारा 10.7.21 को 26 मामले निस्तारित किए और 11 सितम्बर को 29 मामले निस्तारित किए गए।
इसके अलावा माह सितंबर में 15 नए मामले दर्ज किए गए और लोक अदालत के अलावा 14 मामले निर्णित किए गए। इस प्रकार कुल 43 वादों का निस्तारण किया गया। सदस्य चतुर्वेदी द्वारा सुझाव दिया गया है कि जिन जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्वाधिक वादों का निर्णय किया गया है उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। उक्त जानकारी रीडर न्यायालय स्वतंत्र रावत जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग ने दी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.