युवक ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान एनएसएस के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद


  • एनएसएस स्वयंसेवक नीलेश तिवारी ने हर युवा वर्ग के रक्तदान करने की अपील की

छतरपुर। इमरजेंसी में तत्काल रक्तदानी ने रक्तदान करके बचाया बच्चे की जान का जीवन पेश की मानवता की मिशाल राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नीलेश तिवारी ने बताया कि अर्पित पाठक उम्र 13  जिला अस्पताल में भर्ती था। ऐक्सिडेंट में खून गिर जाने के कारण खून की कमी हुई और डॉक्टर्स ने तुरंत ऑपरेशन के लिये बोला और एक यूनिट ब्लड की तत्काल व्यवस्था की बात कही।

किसी की भी रक्तदान जैसे कार्य मे तुरंत मदद हो जाये बहुत बड़ी बात होती है क्योंकि मरीज की जान पर आ जाती है इन विषम परिस्तिथयो की जानकारी एनएसएस के स्वयंसेवक नीलेश तिवारी जैसे ही लगी तो तुरंत इसकी जानकारी रक्तदानी हिमांशु पाठक को दी गयी और उन्होंने बिना विलंब किये आकर रक्तदान किया और बच्चे की जिंदगी बचाई हिमांशु पाठक 2 बार रक्तदान करके दुसरो की मदद करते चले आ रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ