किसान पाठशाला में किसानों को बताए गए खरीफ खेती के तरीके


बांदा। बुधवार को ग्राम पंचायत पवैया विकासखण्ड बिसंडा में किसान कल्याण मिशन अंतर्गत किसान पाठशाला खरीफ के दूसरे एवं अंतिम दिन जितेन्द्र कुमार शिवहरे बीटीएम बिसंडा ने किसानों को पाठशाला में कृषक उत्पादक संगठन का गठन पंजीकरण के बारे में चरणबद्ध तरीके से विस्तार से बताया गया, शिवहरे द्वारा किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, जीरो बजट खेती, फसल चक्र, बीजामृत जीवामृत, अमृत पानी, पंचगब्ब, जैविक नाशीजीव प्रबंधन आदि तैयार करने की विधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 

एनएफएसयम योजना अंतर्गत मिनी दाल मिल स्माल आयल एक्सट्रैक्टर, बीजीआरईआई योजना अन्तर्गत मिनी राईस मिल, क्लीनर कम ग्रेडर, एसएमए एमयोजना अंतर्गत मिनी राईसमील , मिनी दालमील, आयलमील विद फिल्टर, पैकिंग मशीन आदि अनुदान पर उपलब्ध है, जिसे किसान भाई स्वतः या समूह के माध्यम से अनुदान पर लेकर अपने कृषि उत्पाद का प्रबंधन कर (चावल दाल तेल मसाला )आदि तैयार एवम् पैकिग व्यवस्था बना कर स्वयं बेच कर आय अर्जन के साथ ही साथ गांव/ समुदाय हेतु रोजगार सृजित कर सकते हैं।

किसान पाठशाला में सोमवती प्रधान देवसरन, दसुआ, रामबहोरी शमशेर सिंह राघवेंद्र सिंह दिलीप सिंह कैलास रुक्मिणी देवी पूरन सिंह सहयोगी कृषक आदि सैकड़ों किसान एवं महिला किसान, प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ