पीएम स्वनिधि योजना में शत प्रतिशत स्वीकृत करें ऋण : डीएम


बांदा। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 10 हजार रू0 का ऋण दिया जायेगा। जनपद बांदा का 31 मार्च, 2022 तक ऋण वितरण का लक्ष्य 4449 है। लक्ष्य के सापेक्ष 6991 आनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिसमें 5268 बैंकों द्वारा आवेदन पत्र स्वीकृत किये जा चुके है। जिसमें 5020 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों एवं बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत स्वीकृत करते हुये ऋण वितरित की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा महेन्द्र प्रताप, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक राजीव आनन्द, समस्त नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारीगण, सिटी मिशन प्रबन्धक आशीष अग्निहोत्री एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण एवं बैंकों के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ