ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत बैठक का आयोजन
शिवम सिंह, संवाददाता
बाँदा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जसपुरा ब्लाक सभागार में विश्वास महिला संकुल संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।बैठक में सहायक विकास अधिकारी प्रदीप अनुरागी रहे। बैठक में जिला मिशन प्रबन्धक राकेश कुमार सोनकर ने सीएलएफ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी के बारे में बताया। कहा कि गरीब परिवारों को समूह से जोड़े, संकुल में कौन कितनी धनराशि आती है और उसको किस तरह से खर्च किया जा सकता है।
इसी तरह ग्राम संगठन की नियमित बैठक कराए। संकुल के अंतर्गत 26 समूह है। इसके अलावा समूह से जुड़कर बैंक सखी, ड्राई राशन वितरण, कोटा की दुकान, बिजली बिल कलेक्शन, सार्वजनिक शौचालय की देखरेख में दीदियों को काम दिया जा रहा है। डीआरपी हनीफ खान ने कहा कि सीएलएफ के पदाधिकारी एक तरह से मुखिया होता है उन्हें ग्राम संगठन और समूह के पदाधिकारी और सदस्यों को देखना है। कहा कि यदि समूह बेहतर चलेगा तो ग्राम संगठन भी बेहतर काम करेगा।
इसके बाद जसपुरा ब्लाक के नोडल जिला मिशन प्रबन्धक राकेश कुमार सोनकर ने सभी ब्लाक मिशन प्रबन्धक के साथ बैठक की। समूह गठन और ग्राम संगठन पर जोर दिया। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष समूह गठन कर ग्राम संगठन बनाये जाए। ग्राम संगठन की बैठक में सम्बंधित बीएमएम जरूर जाए। इस मौके पर डीआरपी अशोक राज, बीएमएम विकाश,शिवम, श्रेया, बृजेश, कम्प्यूटर ऑपरेटर रघुवीर, अरुण सहित सीएलएफ के पदाधिकारी मौजूद रहे।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.