प्रतिदिन समय से हो पेयजल आपूर्तिः डीएम

  • खाईपार मलिन बस्ती का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा। सोमवार को जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने वार्ड नं0-02 खाईंपार मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0 बघेल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा बुद्धिप्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बस्ती में साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था को देखा गया, साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों से वार्ता की गयी। 

श्रीमती रामदेवी एवं बंसन्ती देवी द्वारा बताया गया कि आवास की तृतीय किश्त अभी नहीं आयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रकरण को दिखवाये। मौके पर उपस्थित लाभार्थी राजाराम के द्वारा बताया गया कि प्रार्थी के सामने विद्युत पोल लगा है तो टूट गया है। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत को निर्देशित किया गया कि तत्काल पोल को सही करायें। उपस्थित लोगों द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से समय-समय पर जलापूर्ति न होने की शिकायत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन सुनिश्चित करायी जाये।

इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा अवस्थी पार्क, पिंक टॉयलेट एवं नगर पालिका परिषद बांदा का निरीक्षण किया गया। अवस्थी पार्क के निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन पार्क की साफ-सफाई करायी जाये एवं समय-समय पर घास की कटाई करायी जाये। फव्वारा बन्द पाया गया। जिसे तत्काल सही कराये जाने के निर्देश दिये। नगर पालिका परिषद बांदा के निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये। शिकायत को ज्यादा दिन तक लम्बित न रखा जाये। भवनकर की वसूरी की जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि वसूली का कार्य निरन्तर चलता है। वर्तमान में 30 प्रतिशत वसूली अभी बाकी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व वसूली अभियान चलाकर करायी जाये।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ