बबेरु/बाँदा। एक ही रात में चोरों ने शराब दुकानों सहित कपड़ा व श्रृंगार की दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें नगदी व दुकानों से सामान चोरी करके भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।बबेरू कस्बे के कमासिन रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान, बियर की दुकान कपड़ा व श्रृंगार की दुकानों सहित लगभग 5 दुकानों में बुधवार की बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जिसमें शराब दुकानों के सेल्समैन अभिलाष कुशवाहा, धर्मराज ने बताया कि बियर की दुकान की खिड़की तोड़कर तथा अंग्रेजी शराब दुकान की टीन तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए, और दुकान में रखे गोलक में से दोनों दुकानों में से लगभग दस, दस हजार नकदी रुपए व भारी मात्रा में शराब लेकर भाग निकले। वहीं कपड़ा व श्रृंगार की दुकानों से भी नगदी व सामान चोरी करके ले गए। और दुकानदारों की सूचना पर बबेरू पुलिस जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
वही व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि कस्बे में बीती रात संतोष श्रंगार केंद्र की दुकान में सेंध लगाकर 14000 नगद व अजय रेडीमेड की दुकान में छत के टीन काटकर 2000 रूपये नगद व फुटकर का सामान ले गए, वहीं विजय शंकर की दुकान में जूता चप्पल ले गए, वही अंग्रेजी शराब की दुकान नंबर दो से 10000 रूपये नगद व 10 बोतल एवं 20 हाफ और 15 क्वार्टर शराब चोरी कर ले गए, वहीं बगल में बीयर की दुकान से तीन हजार नगद व ढाई पेटी बियर कैन चोर ले गए जिसकी शिकायत कोतवाली में की गई और जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.