- अधिशाषी अभियंता विद्युत से की समस्या समाधान की मांग
बांदा। खिन्नी नाका शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे की गली लो वोल्टेज से जूझ रही है। लो वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए रीडर न्यायालय उपभोक्ता संरक्षण ने विद्युत वितरण निगम बांदा नगर के अधिशाषी अभियंता का ध्यान आकर्षित किया है। श्री रावत ने अधिशाषी अभियंता को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस गली में लगा विद्युत खंभे की आपूर्ति भूरागढ़ फीडर से है और निम्नी पार में रखे ट्रांसफार्मर से जुड़ा हुआ है।
इस ट्रांसफार्मर से शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पास जो खंभा लगा है वह अंतिम पोल होने के कारण ही लो वोल्टेज की समस्या से ग्रस्त हैं। सुझाव दिया गया है कि इस खंभे की आपूर्ति यदि खिन्नी नाका स्कूल के पास रखे ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया जाए तो लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अधिशाषी अभियंता विद्युत नगर ने एस डी ओ पीली कोठी को आदेशित किया गया की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।
एसडीओ पीली कोठी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कराए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि मात्र एक विद्युत पोल लगाकर शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे गली में लो वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान किया जा सकता है। बांदा विधान सभा क्षेत्र के सदर विधायक प्रकाश दिवेदी जी को भी इस संबंध में जानकारी देते हुए निवेदन करना चाहूंगा कि लो वोल्टेज की समस्या निराकरण हेतु विधायक निधि से एक विद्युत पोल के लिए समुचित व्यवस्था कराने की कृपा करें।
भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष को हुआ स्वागत
ओरन /बांदा। भाजपा अनुसूचित मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत। आज ग्राम मझीवां सानी मे रामबाबू वर्मा को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बनाएं जाने पर सभी ग्राम वासी व क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू वर्मा के समक्ष दर्जनों ग्रामीणों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर रामसहाय कोटेदार जितेंद्र श्रीवास्तव, फूलचंद्र वर्मा, देशराज विस्वकर्मा, रामखेलावन वर्मा, उमाकांत विस्वकर्मा, शिवलखन खेगर, कामता प्रसाद खेगर महेश प्रजापति, उमेश प्रजापति सहित भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
ताश खेलने के विवाद में हुई मारपीट
कमासिन/बांदा। ताश खेलने के दौरान हुये विवाद में दो व्यक्तियों में झगड़ा हो गया पहले दोनों गुथम गुथा हो गये फिर एक एक ने डंडे से प्रहार कर पूर्व फौजी की जमकर धुनाई कर दी थाना क्षेत्र के ग्राम अमलोखर में शाम पांच बजे ताश खेलने के दौरान खूंटी पाठक व पूर्व फौजी अशोक कुमार में विवाद हो गया पहले दोनों एक दूसरे को लात घुसे को पीटा फिर खूंटी ने बगल में रखे डंडे को उठाकर पूर्व फौजी की धुनाई कर दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय थाने में अशोक कुमार ने चार व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने घायल अशोक को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर बाँदा रेफर कर दिया है।
जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
जसपुरा/बांदा। जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मंगलवार को मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस।आपको बता दे कि शासन के आदेश पर प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है।जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सन्दीप पटेल ने बताया कि हर माह की 21 तरीख को न्यू पीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया।
उन्होंने बताया कि इस पर विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी चल रहा है। ऐसे में परिवार नियोजन सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम बनाए जा रहे है। उन्होंने बतया की आने वाली सभी विवाहिताओं को परिवार नियोजन के साधनों जैसे अंतरा इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में बताया।
गंदगी भरे माहौल में सम्पन्न हुई आंगनवाड़ियों की मीटिंग
कमासिन/बांदा। बाल विकास परियोजना कार्यालय में कुपोषण ट्रैकर के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रीओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अव्यवस्थाओं के चलते कार्यकत्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं रही, यहां तक कि आंगनबाड़ियों को मजबूर कर जमीन पर बैठाकर मीटिग कराई गई। सफाई तक का ध्यान नहीं रखा गया
आज कमासिन ब्लाक पर कुपोषण टैकर के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई जिसमें लगभग 60 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही ।इनको खुले आसमान के नीचे गंदगी भरी जमीन पर बैठा करके मीटिंग कराई जा रही थी। जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था उनके बैठने के लिए ना ही कोई दरी आदि की कोई व्यवस्था की गई। ना ही कोविड-19 का पालन किया गया। किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। मौके पर मौजूद कर्मचारी महेंद्र सिंह खंड सहायक व रामरती आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मौजूद मिली।
जिनसे बात की गई तो उन्होंने बताया की टेंट की दुकान बंद होने के कारण कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार नारी सशक्ति कारण अभियान चला रही है और दूसरी तरफ कमासिन ब्लाक पर यह पाया गया की समस्त नारियों को गंदगी एवं जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस अनुचित भरे व्यवहार पर जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.