जिले में नहीं होनी चाहिए आवश्यक दवाओं की कमी : DM

 

  • विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने सीएमओ को दिए निर्देश

बांदा। मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0के0 तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक दवाईयों को प्राथमिकता दी जाए तथा दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इन्टीग्रेटेड कोविड कमान्ड सेन्टर को भी जाकर देखा जाए कि टेली मेडिसिन के कार्य का ठीक से संचालन हो रहा है कि नही इसकी भी निगरानी रखी जाए और टीकाकरण शतप्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंनें कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्ड बनाये जाने में प्रगति लायी जाए। 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जो भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड लाभार्थी हां उनकी काउन्सलिंग की जाए और विभिन्न बीमारियों के अनुसार विभिन्न प्रकार के जो पैकेज हैं उन पैकजों से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। इसके बाद जो गॉव स्तर पर हेल्थ वेलनेश सेन्टर खुले हुए हैं तथा कुछ निर्माणाधीन हैं उन सेन्टरों पर पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा जो निर्माणाधीन है उनका निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जो 469 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंन जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जो भी कार्य हैं शीघ्र पूर्ण कराये जायें और सभी विद्यालयों का सर्वे कर पेयजल की व्यवस्था करायी जाए। अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि राइजिंग मेन का कार्य जो चल रहा है उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए और जो योजनायें चल रही हैं उनका कार्य गुणवत्ता परक कराया जाए।

असिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के शख्त निर्देश हैं कि जो फेंक बिलिंग के मांमले आते हैं उनका कैम्प लगाकर शीघ्र निराकरण किया जाए और विद्युत झट-पट पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए जिससे जनसामान्य को जानकारी प्राप्त हो सके और इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी श्री आनंद कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जो सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है उसे शीघ्र पूर्ण कराया जाए क्योंकि मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्द्रेशित किया है कि 20 सितम्बर से 20 नवम्बर तक सभी सड़़कें गड्ढा मुक्त का अभियान चलाया जायेगा। सम्बन्धित विभाग इसकी कार्य योजना अभी से तैयार कर लें। 

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो जनपद में 231 गौ आश्रय स्थल हैं उनकी साफ-सफाई करवायी जाए। जो गौवंश बाहर टहल रहे हैं उनको संरक्षित किया जाए और जरूरत अनुसार चारे, पेयजल की व्यवस्था की जाए, ब्लाक स्तर पर कलस्टर बनाये जायें। जहां-जहां गौवंश सड़कों पर एकत्रित होते हैं तत्काल वहां से हटवाया जाए और जो गौ आश्रय स्थलों में केयर टेकर हैं उनकों भी चेक कराया जाए कि वह वहां पर रूक रहे हैं या नही। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास शहरी की जानकारी प्राप्त की गयी कि प्रथम किश्त कितने लाभार्थियों के खाते में भेजी गयी, तो बताया गया कि प्रथम किश्त 12568 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त 10646 लाभार्थियों को तथा तृतीय किश्त 6870 लाभार्थियों को भेजी जा चुकी है।

जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी कि इस बार राशन के साथ अन्त्योदय कार्ड धारकों को एक कि0ग्रा0 चीनी प्रति कार्ड के हिसाब से तीन महीने की एक साथ दी जायेगी। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजन, पेंशन, स्कालरशिप, शादी अनुदान अल्पसंख्यक, कन्या सुमंगला योजना, खादी ग्रामोद्योग स्वरोजगार योजना, कौशल विकास मिशन योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्यालय में नियमित रूप से जन सुनवायी की जाए और निस्तारण गुणवत्ता परक किया जाए और सभी कार्यालयों में हेल्पलाइन के डिस्प्ले लगवाये जायें जिससे जनसामान्य को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके और वे हेल्पलाइन के माध्यम से लाभान्वित हो सकें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ