Gonda News : योगी सरकार द्वारा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराने का फैसला लिया

अमरेंद्र प्रताप सिंह

करनैलगंज, गोंडा। करनैलगंज तहसील के अंतर्गत थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर ललक स्थित जंबूद्वीप स्थल का बहुत बड़ा महत्व है। यह तीर्थस्थल अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में आता है यहां पर हजारों साधु संत रात्रि को विश्राम करते हैं। उसके बाद पुनः दूसरे दिन आगे तुलसीदास जन्म स्थली राजापुर के लिए प्रस्थान करते हैं। योगी सरकार द्वारा इस 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराने का फैसला लिया गया। लेकिन इस सड़क को इस जम्मू से स्थल से वंचित कर दिया गया और इस रास्ते को जंबूद्वीप पर न लाकर दूसरे मार्ग से निकाल दिया गया। 

वहां के कई साधु-संतों व वहां के महंत मोहन दास त्यागी ने पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस मार्ग को जंबूद्वीप स्थल को जोड़ने की मांग की है। जंबूद्वीप स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने लोगों के समक्ष इस बात को प्रशासन से मांग करने की बात कही और कहा कि इस तीर्थस्थल को परिक्रमा मार्ग में लाकर जोड़ा जाए। 

इस तीर्थ स्थल का विकास कराया जाए। वहीं जंबूद्वीप स्थल के महंत मोहन दास त्यागी का कहना है कि अगस्त सर व तुंदिल आश्रम तीर्थ स्थल में वैशाख अमावस्या को 84 कोसी परिक्रमा करते हुए हजारों संत महात्मा वहां विश्राम करते हैं व पुनः दूसरे दिन तुलसीदास जन्म स्थली के लिए प्रस्थान आदिकाल से करते आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह परिक्रमा 1902 में अंग्रेज अधिकारी आर सी होबर्ट द्वारा शिलालेख भी स्थापित किया गया। जम्मू दीप स्थल पर रामनवमी के दिन हजारों से बहुत बड़ा मेला लगता चला आ रहा है महंत मोहन दास का कहना है कि इस तीर्थस्थल को 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में शामिल कराया जाए और इसे पर्यटन विकास में शामिल कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ