Siddhartha Nagar News : हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी संदिग्ध परिथितियों में मिली लटकती हुई अधेड़ व्यक्ति की लाश


राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपिया नकटी के सीवान में स्थित बाग के पास बने मुर्गी के फार्म के उत्तरी दीवाल पर एक अधेड व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लोहे की सीढ़ी पर लटकती हुई लाश पायी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम कपिया नकटी के सीवान में स्थित बाग में बने मुर्गी के फार्म पर एक लगभग 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में लोहे के सीढ़ी से लटकती पायी गयी। यह सीढ़ी मुर्ग़ी फार्म के छत पर जाने के लिए लोहे की अस्थायी रखी हुई रहती थी। रविवार की सुबह उसी सीढ़ी के ऊपरी पायदान पर लाश को लटकते हुए कुछ लोगों ने देखा। 

लाश लटकने की सूचना सुन आस पास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। लोगों ने मृत व्यक्ति की पहचान इलियास उर्फ चिनगुद पुत्र इस्माइल के रूप में किया। मृतक लगभग साठ वर्ष की अवस्था का था। उसके चार बेटे और चार बेटिया हैं। वह ग्राम हिंगुवा के नहर पर अस्थाई मकान बना कर अपने परिवार के साथ रहता था। मेंहनत मजदूरी व मछली पालन करके परिवार का भरण पोषण करता था। वर्तमान में वह मुर्गी फार्म के पास उत्तर दिशा मे स्थित एक गड्ढ़े में मछली पालन कर रखा था। जिसकी देखभाल करने के लिए अक्सर रात में इलियास यहीं पर सोता था। 

बताया जाता है कि जहां उसकी लाश लटकी मिली है वहीं पास में उसकी चारपाई भी बिछी है और मच्छदानी भी लगी हुई है । इसलिए लोगों ने आशंका जताई है कि उसने आत्महत्या किया है या किसी ने उसे मार कर उसको मुर्ग़ी फ़ार्म के बाहर खड़ी लोहे की सीढ़ी से टांग दिया है। यह जांच का विषय है? इस सम्बधं में थाना अध्यक्ष इटवा ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने वॉयस आफ शताब्दी को बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जांच कर शख्त कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ