बांदा की 11 खबरों को पढ़े 11 मिनट में

Read 11 news of Banda in 11 minutes

NEWS-1 : गौशाला के नाम पर सचिव ने लाखों रुपए डकार गए 

बबेरु/बाँदा। बबेरु ब्लाक के पारा बिहारी में गायों के खाने के लिए ना भूसा है, ना चारा  है। अन्ना जानवरों से किसान परेशान है। बबेरू ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा बिहारी में गायों के लिए गौशाला बनाया गया है। जिन की रखवाली के लिए बाकायदा मजदूर लगाए गए हैं। अन्ना पशुओं से किसानों को राहत दिलाने के लिए पीसी पटेल जनसेवक गांव गांव का दौरा कर वहां पर बने गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। शनिवार को ग्राम पंचायत पारा बिहारी पहुंचकर वहां के किसानों के साथ बने गौशाला का निरीक्षण किया। जहां पर पाया गया कि अस्थाई बनाई गई गौशाला में मात्र तीन जानवर अंदर बंद पाए गए, अंदर जानवरों के खाने के लिए ना तो भूसा था, ना पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था थी। 

जमीन पर पानी भरा हुआ था। जहां जानवरों के बैठने की भी अशुबिधा थी। पारा बिहारी के किसान रामविलास पटेल, आनंद पटेल ,अंकित पटेल, रामकरण वर्मा, चंद्रशेखर अध्यापक, रामबकस, बाला प्रसाद ,जगदीश ,ओमप्रकाश आदि किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत पारा बिहारी में लगभग 30 बीघा गोचर पड़ी हुई है। खेलकूद के मैदान में पशु आश्रय केंद्र बनाया गया है। जहां पशु आश्रय केंद्र के अंदर पानी भरा हुआ है। भूसा का अता पता नहीं है। जानवरों के भूसा खाने के लिए मात्र चौराही बनाई गई हैं, जो टूटी हुई है। जानवरों के पानी पिलाने की भी व्यवस्था नहीं है। बताया कि लगभग 70 से 80 अन्य जानवरों को बाडे में रखते हैं। शेष अन्य जानवर घूम कर किसानों की फसलों को चट करते हैं। यह भी बताया कि पारा बिहारी के मजरा कोरारी में भी अस्थाई गौशाला बनाई गई है। जहां पर मात्र 30 जानवर ही बंद है। 

जानवरों के रखरखाव के लिए 4 मजदूर कोरारी में तथा 5 मजदूर पारा बिहारी में लगाए गए है। जहां पर बने गौशाला में जानवरों को ले  जाया जाता है सड़क से नीचे उतरते ही लगभग 3 से 4 फीट गहरा है जहां लगभग 5 फीट से ऊपर पानी भरा हुआ है। जानवरों को सड़क से नीचे उतर कर पानी से होते हुए बाड़े के अंदर प्रवेश करना पड़ता है ।वहा जानवर खड़े ही रह सकते हैं। गांव के किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव जानवरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। जो चरवाहे लगाए गए हैं वह मात्र जानवरों को चराने ले जाते हैं। और लाकर बाडे में बंद कर देते है उन चरवाहों को चाहे जो भी पैसा दिया जाता है। 

इस बात की जानकारी हमें नहीं है। सचिव मात्र कागजी कार्यवाही पूरी कर धन को ठिकाने लगा रहा है। जनसेवक पीसी पटेल ने कृषकों को आश्वस्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय से मिलकर समस्या का निदान कराया जाएगा। किसानों ने भी जिला अधिकारी महोदय से गांव में बने गौशाला का स्थलीय निरीक्षण करते हुए, सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। तथा जानवरों के भूसा चारा पानी आज की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है।

NEWS-2 : पैलानी में एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

पैलानी/बांदा(शिवम सिंह संवाददाता) पैलानी थाना परिसर में आज शनिवार को पैलानी के उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जहाँ पर 7 मामले आये जिसमे से 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।उपजिलाधिकारी के अलावा पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह,थाना के सभी उपनिरीक्षक, पुलिस बल एवं थाना क्षेत्र के सभी हल्का लेखपाल मौजूद रहे।चिल्ला थाना में तहसीलदार तिमराज सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

जहाँ पर 2 मामलों में से एक भी मामले का निस्तारण मौके पर नही हो सका।इस मौके पर चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह, सभी उपनिरीक्षक, पूरा पुलिस बल तथा थाना क्षेत्र के सभी पुलिस बल उपस्थित रहा। जसपुरा थाना में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह  की अध्यक्षता में थाना दिवस में 5 मामलों में से दो का भी मौके पर निस्तारण नही हुआ। इस मौके पर थाना के सभी उपनिरीक्षक, पूरा पुलिस स्टाप तथा सभी लेखपाल उपस्थित रहे।

NEWS-3 : पुलिस बल के साये में मिल रही हैं खाद, खेत हुए तैयार लेकिन नही मिल पा रही हैं खाद

पैलानी/बांदा(शिवम सिंह संवाददाता)। जसपुरा ब्लाक क्षेत्र में किसानों को खाद की किल्लत के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद के लिए सुबह जल्दी आकर किसानों को लाइन लगना पड़ रहा है। किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नही मिल रही है। वहीं विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि खाद भेजी जा रही हैं। डीएपी को लेकर किस तरह की मारामारी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिक्री केंद्रों पर पुलिसकर्मियों तक को तैनात करना पड़ा है।हालात ऐसे है कि एक ट्रक या दो ट्रक खाद भेजी जा रही हैं।ऐसे में सवाल यह है कि आखिरकार विभाग सभी किसानों को कब खाद वितरित करेगा। क्षेत्र में अभी सरसों की बिजाई शुरू हो चुकी है। किसानों को फिर कब डीएपी खाद मिलेगी। किसानों का कहना है कि सरकारी केंद्रों पर डीएपी की कीमत 1200 रुपये है। वहीं प्राइवेट दुकानदार इसी बैग की 1400 से 1500 रुपये कीमत वसूल रहे हैं। साथ ही दुकानदार किसानों को रबी फसल में उपयोग के लिए खरपतवार कीटनाशक भी जबरदस्ती थोप रहे हैं, जिससे किसानों को एक बैग काफी महंगा पड़ रहा है।वहीं डीएपी खाद की कमी के कारण बीच-बीच में सरकारी खाद बीज केंद्र बंद भी करने पड़े हैं।

समिति की खाद बीज केंद्रों का हाल यह है कि किसान सुबह 4 बजे से ही सेंटर के बाहर लाइनों में लग जाते हैं। डीएपी खाद लेने के लिए किसानों को शाम तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। क्षेत्र में रवि की बिजाई के लिए किसानों ने पूरी तरह से अपने खेतों को तैयार कर लिया है। अभी किसानों को डीएपी खाद की सख्त जरूरत है। लेकिन किसानों को खाद के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं अधिकारियों का कहना हैं कि उनके पास में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। धीरे-धीरे किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है। खाद लेने वाले किसानों की संख्या काफी अधिक होती है। इतने किसानों को एक दिन में खाद वितरित करना असंभव है। किसानों को परेशानी न हो इसके लिए महिलाओं के लिए अलग से लाइन भी लगाई गई है।

NEWS-4 : संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की हालत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

पैलानी/बांदा(शिवम सिंह संवाददाता) पैलानी में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की हालत बिगड़ गई। जानकारी पर परिवार के लोगों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति का कहना था कि बीमारी से मौत हुई है। बता दें कि पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा निवासी शिवानी (20) पत्नी विष्णुचंद्र कई दिनों से बीमार थी। गुरुवार को उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। उसे परिजनों ने मेडिकल कालेज में दाखिल कराया। वहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने बताया कि उसकी शादी 25 फरवरी 2020 को हुई थी। 15 दिन पहले शिवानी को बच्चा हुआ था। डिलीवरी के बाद शिवानी बीमार हो गई। उधर, मृतका की मां पुष्पेंद्र देवी पत्नी रजोल निवासी इटरा मिलौली बिसंडा ने संदेह जताते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।विवाहिता की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

NEWS-5 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पानी की जांच करने के लिए एफटीके का प्रशिक्षण दिया गया

जसपुरा/बांदा(शिवम सिंह संवाददाता) सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पानी की उपलब्धता हो इसके लिए अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगया गया है।जिसमें उनको प्रशिक्षित करके गांव-गांव में जाकर पानी की जांच करना होगा।इसी क्रम में आज शनिवार को जसपुरा ब्लॉक सभागार में जसपुरा के सहायक खंड विकास अधिकारी आई.एस.बी. प्रदीप कुमार अनुरागी ने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एफटीके देकर पानी की जांच करने का प्रशिक्षण दिया। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वच्छ जल के महत्व, पेयजल स्रोतों से मिले पानी की गुणवत्ता परीक्षण करने, पेयजल स्रोतों का नियमित क्लोरीनेशन करने एवं दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए नमामि गंगे विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में विशेष पेयजल परीक्षण व स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

NEWS-6 : दबंगों ने आम रास्ते को किया बंद, पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग

पैलानी/बांदा(शिवम सिंह संवाददाता)पैलानी तहसील क्षेत्र के चंदवारा गांव के ग्रामीण ने आज आम रस्ता को दबंगों द्वारा अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की पैलानी के उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप से। चंदवारा गांव के राजेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पड़ोसी कल्लू उर्फ छत्रपाल सिंह पुत्र जगनन्दन सिंह व मिथुन सिंह पुत्र कल्लू सिंह ने सार्वजनिक आम रास्ते पर चबूतरा बना लिया है।जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इसके पूर्व ने सभी साधन निकल जाते थे।

परंतु अब मसाला मिक्सर मशीन भी नही जा सकती हैं। ग्रामीण ने बताया कि उसकी उक्त दबंगों से कोई रंजिश नही है। उसके द्वारा ग्राम प्रधान सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों से कहने व समझाने पर भी नही मान रहा है। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी को बताया कि उक्त दबंग व्यक्ति कहते है कि जो कोई भी कुछ भी करे, कुछ नही बिगाड़ सकता,निर्णय मेरे पक्ष में ही होगा।

NEWS-7 : संस्कृति शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ने को लेकर बालिका संसद का आयोजन

पैलानी/बांदा(शिवम सिंह संवाददाता)पैलानी तहसील के राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत बालिका संसद का आयोजन किया गया जिसमें बहस का मुख्य बिंदु संस्कृत शिक्षा को लेकर पाठ्यक्रम से जोड़ना था संसद की अध्यक्षता बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा यादव ने की पूजा आरती रोशनी कश्यप ने विषय के पक्ष में अपने विचार रखे बालिका संसद की कार्यवाही बहुत ही रोचक रहे तत्पश्चात कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम आकांक्षा द्वितीय और रंजना तृतीय स्थान पर रही इसके पश्चात पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें मालती प्रथम पूजा द्वितीय और रोशनी तृतीय स्थान पर रही संयोजक सुशील कुमार यादव और वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश निर्णायक की भूमिका में रहे प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में बालिका संसद के आयोजन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं को बालिकाओं के लिए आवश्यक बताया जिससे उनमें अभिव्यक्ति क्षमता बढ़े और उनका सर्वांगीण विकास हो सके राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूप नारायण सिंह ने संसद के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से व्याख्या की तथा पक्ष विपक्ष का महत्व बताया प्रतियोगिताओं के दौरान डॉ अंजलि पटेल अनुरोध सिंह संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

NEWS-8 : थाना समाधान दिवस पर सात प्रार्थना पत्रों पर चार का निस्तारण

बबेरु/बाँदा। कोतवाली पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने आई फरियादियों की समस्या सुनी है। बबेरू कोतवाली परिसर पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कोतवाली क्षेत्र के गांवों  से कुल 7 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। वहीं शेष अन्य तीन प्रार्थना पत्रों के लिए टीम गठित कर निस्तारण करने के लिए कोतवाली से पुलिस फोर्स व राजस्व की टीम के साथ भेजा गया है। ज्यादातर मामले जमीनी विवाद को लेकर आए थे, इस मौके राजस्व निरीक्षक जगतपाल सिंह सहित कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सभी गांव के लेखपाल व कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।

NEWS-9 : आईटी विभाग, सोशल मीडिया प्रभारियों की विधान सभा की बैठक हुई संपन्न

बबेरु/बाँदा। बबेरु नगर पंचायत सभागार में आई टी विभाग एवं शोशल मीडिया विधान सभा बबेरू की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें इस बैठक पर चर्चा की गई की, सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार और राज्य सरकार में हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं जिससे योजनाओं के बारे में ग्रामीण और हर नागरिक के पास पहुंचे, जिससे सरकार की दी हुई योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी हो। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सह संयोजक विदेश संपर्क विभाग के निखिल सक्सेना एवं जिला आईटी संयोजक सचिन अग्निहोत्री,विशिष्ट अतिथि विधायक चंद्रपाल कुशवाहा एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह विधानसभा संयोजक श्याम जी मिश्र, एवं मंडल संयोजक आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी श्रवण द्विवेदी, विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी, आकाश तिवारी रोमिल तिवारी, अनिल सिंह अभय सोनी, कुलदीप सिंह चौहान एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित है।

NEWS-10 : दौड़ में शानू व कुर्सी प्रतियोगितों में आकांक्षा ने बाजी मारी

बांदा। शनिवार को पं.जेएन पीजी कालेज की स्नातक एवं परास्नातक छात्राओं के मध्य बालिका संसद ,सांस्कृतिक पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत कुर्सी, पैदल चाल और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण स्थल में किया गया।दौड़ प्रतियोगिता में शानू सिंह प्रथम, आकांक्षा देवी द्वितीय कुर्सी प्रतियोगिता में प्रतीक्षा बाजपेई विजयी रही तथा पैदल चाल में प्रथम निमिषा तथा द्वितीय शानू सिंह रहीं। इस कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति संयोजक डा. छवि पुरवार द्वारा किया गया। डा. मधुकांता समाधिया ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस आयोजन में डा. प्रत्युष मिश्र, डा. अर्चना खरे, डा मनोज अस्थाना, डा. एस.एन. त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

NEWS-11 : अन्ना प्रथा की समस्या को लेकर दूसरे दिन अनशन जारी रहा

बबेरु/बाँदा। बबेरु कस्बे के मुख्य चौराहा पर अपना दल युवा मंच के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह पटेल की अगुवाई में अन्ना गौवंश की समस्या को लेकर आज दूसरे दिन से क्रमिक अनशन जारी रहा।वही  समाधान जल्द नही किया तो प्रदर्शन चक्का जाम एवं आमरण अनशन  करने लिए कहा। बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा पर आज शनिवार को अपना दल युवा मंच के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह पटेल के नेतृत्व में आज दूसरे दिन अन्ना गोवंश की समस्या को लेकर अनशन जारी रहा। आज दूसरे दिन के अनशन पर मनीष सिंह पटेल के नेतृत्व में चंद्र प्रकाश चंदू युवा मंडल अध्यक्ष बांदा, शिवसागर सिंह, अमर पटेल, जीतू पटेल, अंकुश पटेल, महेंद्र सिंह, क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। 

वही पदाधिकारियों ने बताया कि अन्ना गोवंश से किसान बेहाल है। रात दिन फसलों की रखवाली करना पड़ रहा है। फिर भी किसानों की आंख झपकते ही फसल को अन्य गोवंश चौपट कर देते हैं। कई बार कुछ अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या का समाधान ना होने पर कल अनशन पर बैठ गए थे। लेकिन कोई भी अधिकारी अनशन स्थल पर नहीं आया जिसकी वजह से आज दूसरे दिन का अनशन हमारा जारी है। और अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चक्का जाम और अधिकारियों का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ