अभिभावकों के उद्देश्यों पर खरा उतरने का प्रयास करें - आदित्य कुमार गर्ग
विशेष संवाददाता
बलिया। जनपद के चिलकहर क्षेत्र के वी.पी. ज्ञानस्थली असनवार (चोगड़ा) के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इस वार्षिकोत्सव पर हम यहां यह देखने के लिए एकत्रित हुए हैं कि हमारे स्कूल के छात्र किस तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। यह दिन छात्रों, शिक्षकों और सभी कर्मचारियों के लिए एक विशेष अवसर होता है, जब वे अपनी मेहनत और उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। वार्षिकोत्सव का आयोजन न केवल शैक्षिक गतिविधियों को प्रदर्शित करने का एक तरीका होता है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक, खेलकूद, और अन्य क्षेत्रों में भी हमारी उपलब्धियों को सामने रखने का एक अवसर होता है। हम चाहते हैं कि इस विद्यालय के छात्र आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश और देश में इस विद्यालय का नाम रोशन करें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए चिलकहर ब्लाक के प्रमुख आदित्य कुमार गर्ग ने कहा कि हम इस अवसर पर इस विद्यालय के प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देना चाहेंगे। हम उन शिक्षकों और उनके मार्गदर्शकों का भी धन्यवाद करना चाहेंगे जिन्होंने छात्रों के साथ कड़ी मेहनत कर विद्यालय कछ बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयार किया है। इस अवसर पर हम विद्यालय के छात्र - छात्राओं को विशेष रूप से कहना चाहेंगे कि यदि उन्हें जीवन में आगे बढ़ना है तो सीमित संसाधनों का सही दिशा में प्रयोग करते हुए अपने अभिभावकों के उद्देश्यों पर खरा उतरने का प्रयास करें।
यह तभी संभव है जब हम आप लोग अनुशासन का अपने जीवन में कड़ाई से पालन करेंगे। पर इस मौके पर पत्रकार जयराम अनुरागी , प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभय कौशल, सोनू राव कात्या , दयानंद वर्मा, मुनेंद्र मिश्रा महेंद्र सिंह, प्रेमचंद शर्मा नागा जी, सौरभ कुमार पांडेय, अवधेश तिवारी, पीएन सिंह, रोहित चौबे, बबलू सिंह, अमन सिंह, विनय यादव, शैलेश, हारून अली, ज्योति कुमारी, निशा पांडेय, प्रियंका, अनीता सिंह, ज्योति वर्मा, खुशी सिंह, करण वर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार गुप्ता ने आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.