निः शुल्क नेत्र शिविर में 152 मरीजों का हुआ परीक्षण

निः शुल्क नेत्र शिविर में 152 मरीजों का हुआ परीक्षण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

कमासिन/बांदा। कस्बा कमासिन में विकासखंड स्तरीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। शिविर में 152 मरीजों का परीक्षण किया गया। फालोअप के अंतर्गत 37 मरीजों को निशुल्क चश्मा दिया गया, 35 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए उन्हें सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट में लेंस प्रत्यारोपण हेतु भेजा गया, 55 मरीजों का विजन चेक किया गया और उन्हें निशुल्क दवा व चश्मा दिया गया, 25 मरीजों में पर्दे, ग्लूकोमा आदि आंख की बीमारी पाए जाने पर उचित सलाह दी गई और निशुल्क दवा दी गई।जानकी कुंड अस्पताल से आए डॉ पंकज गुप्ता नेत्र सहायक, राजाराम सेन काउंसलर व रामप्रताप पांडे ऑप्टिशियन ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया। 

समिति के सचिव भवानीदीन यादव, मुन्ना तिवारी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया। मीडिया के ज्ञान यादव, शत्रुघ्न सिंह पत्रकार ने मरीजों की सहायता किया और जांच में सहयोग प्रदान किया। स्थानीय स्पांसर भवानीदीन यादव ने बताया की माह की प्रत्येक 20 तारीख को विकासखंड स्तरीय नेत्र शिविर का आयोजन कस्बा कमासिन में किया जाता है तथा समय-समय पर आसपास के गांवो में भी निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है ,कमासिन क्षेत्र को मोतियाबिंद रहित योजना के अंतर्गत जानकी कुंड चिकित्सालय के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ