बबेरू/बांदा। आज बबेरू विधानसभा अंतर्गत भदेहदू व पवैया गांव में अपना दल एस पार्टी में जन जन को जोड़ने के लिए एक छोटा सा जनसंपर्क किया तथा इस मौके पर अपनी पार्टी के पुराने जमीनी कार्यकर्ताओं से ऊर्जावान मुलाकात की व उनके अटूट स्नेह से जुड़ने का अवसर प्राप्त किया, तथा दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी शोषित, वंचित, गरीब, दलित व कमेरा समाज के लिये हमेशा खड़ी रहती है।
हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल जी पिछडो, दलितों के हक के लिए हमेशा सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाने का काम किया है , और हमेशा करती रहेगी। इस मौके पर अपना दल एस के पदाधिकारी कृष्णेन्द्र पटेल (प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच), नरेंद्र पटेल विद्यार्थी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ), देवेंद्र कुमार पंकज विधानसभा महासचिव बबेरु, बालकृष्ण पटेल युवा नेता, अवधेश सिंह एडवोकेट, नीरज राजपूत पवैया, चंद्रपाल राजपूत पवैया, चंद्रशेखन राजपूत पवैया, श्रवण, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, विदेश कुमार, देवदत्त लंगरा, शिवऔतार पटेल नेता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.