- ग्राम प्रधान से वृर्चुअल संवाद कर की घर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत
बांदा। आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जनपद के ग्राम प्रधान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद करते हुए गांव की समस्याओं का जायजा लिया और बुंदेलखंड मैं चलाई जा रही नमामि गंगे के तहत सबसे कार्यदाई योजना घर घर जल हर घर नल योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत गांव के 250 परिवारों के घरों में लगे नलों से पानी निकला है इस पूरे कार्यक्रम में जिले के सारे अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू ब्लाक अंतर्गत उमरी गांव का है जहां पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गांव के ग्राम ग्राम प्रधान के द्वारा वर्चुअल संवाद करते हुए गांव की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली गई गांव में स्वच्छता जल की व्यवस्था आदि सारी समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा ग्राम प्रधान से वार्ता की गई।
उसके पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा समृद्ध राष्ट्र के देखे गए सपने को साकार करते हुए बुंदेलखंड में नमामि गंगे योजना के तहत घर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत की गई थी जिसका आज 250 घरों में नल से पानी निकालकर इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
इस मौके पर जिले के जिलाधकारी सहित तमाम अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे और जनप्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.