राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने आशीष सिंह को किया सम्मानित


  • रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किए गए आशीष

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। जिले के रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र के एक छोटे से गांव पूरे अमेठिया में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार आशीष सिंह को रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस मित्र लखनऊ के सक्रिय सदस्य रहते हुए निरंतर मानव सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए मानव जीवन की रक्षा के लिए समर्पित करते आ रहे हैं तथा कोविड जैसी भयंकर महामारी में भी मानवीय मूल्यों को समझा और ऐसे विषम परिस्थितियों में भी रक्त व ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लोगों की जीवन रक्षा की। 

पुलिस मित्र परिवार द्वारा मानवीय सेवा हेतु समर्पित भाव के लिए उनके इस अभूतपूर्व कार्य की सराहना और पुलिस मित्र परिवार लखनऊ के उत्साह वर्धन हेतु 01 अक्टूबर 2021 राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर किंगजार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन द्वारा पुलिस मित्र परिवार लखनऊ को प्रशस्ति पत्र  व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आशीष सिंह के इस सम्मान जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई व लोगों द्वारा बधाई संदेश भी देने का सिलसिला जारी हो गया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ब्लड एवं ट्रान्स फ़्यूजन विभाग, मेडिकल कालेज लखनऊ डॉक्टर तुलिका चंद्रा, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, विधि एवम् न्याय मंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री संदीप सिंह, कुलपति KGMU लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी, कुलपति लखनऊ विश्वविद्याल आलोक राय, अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित अन्य सम्मानित अतिथि गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ