👉जेएन कालेज गेट पर घण्टों छात्रों ने की नारेबाजी
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। सोमवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं उनसे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं छात्र नेताओं द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा परीक्षा परिणाम में ना कोई बदलाव करने पर व लिखित परीक्षा कराने के लिए ना कोई निर्णय लेने पर व पत्रकारों के बीच प्रेस कान्फ्रेंस कर झूठे बयान देने पर आक्रोशित छात्र छात्राओं ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के बाहर फूक कर विरोध दर्ज कराया छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा आंदोलन की अभी शुरुआत हुई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन अगर अपना निर्णय नहीं बदलता तो झांसी जाकर के इस आंदोलन को और तेज करने का काम करेंगे कुलपति जी को छात्रों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए था। वही छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कुलपति महोदय छात्रों को गुड्डा गुड़िया ना समझ ले छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें यह छात्र ईट का जवाब पत्थर से देंगे छात्र नेता यश राज गुप्ता ने कहा संविधानिक पद पर बैठकर भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।
छात्र नेता सनी पटेल ने कहा छात्रों को और एकजुट होने की जरूरत है आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है इस मौके पर छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लव सिन्हा, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन शैलेंद्र कुमार वर्मा , जिला महामंत्री यश राज गुप्ता, जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई सनी पटेल, छात्र नेता नन्ना तिवारी, दीपक गुप्ता, छात्र नेता नीरज धुरिया, राहुल यादव, सत्यम साहू, अंकित, राहुल कुमार, अलका देवी, अंकिता शर्मा, सारिका कबीर, शालिनी द्विवेदी, निकिता वर्मा, नेहा सिंह, नीरू सिंह आदि छात्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.