बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र दो मिनट में

बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र दो मिनट में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

शहीद किसानों को बुंदेलखंड किसान यूनियन ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या करने वालों के खिलाफ फांसी दिलाए जाने की मांग किया है। और बताया कि जो हमारी किसान शहीद हुए हैं उनको हम कैंडल मार्च निकालकर सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं। और सरकार से मांग करते हैं कि जो किसानो को मौत के घाट उतारा है, उनको फांसी की सजा दिलाई जाए, तभी किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी।

भजन संध्या में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

बांदा। बीती रात श्रेया आकर्ष इंस्टिट्यूट द्वारा भजन संध्या का आयोजन महेश्वरी देवी मंदिर में मां महेष्वरी म्यूजिकल इवेंट के बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये गए। जिसमें गरबा,डांडिया नृत्य की भी धूम रही। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर योग गुरु प्रकाश साहू अमित सेठ भोलू , मनीष गुप्ता, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, राजेन्द्र रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना गुप्ता, नृत्य महागुरु श्रद्धा निगम नृत्य कला ग्रह, नृत्य गुरु निशा गुप्ता, बीना गुप्ता, जागृति वर्मा, संजय निगम अकेला, अरुण निगम, मीरा दमेले, स्नेह दमेले सहित काफी गढ़ मान्य लोग उपस्थित रहे। सफल संचालन अंशुप्रिया चंदेरिया एवं संजय काकोनिया द्वारा किया गया। जागृति, तृप्ति स्लोकराज दीपेंद्र, रुचिका सरस्वती अंजलि कुलदीप ,प्रज्ञा यशी आस्था शुभी, सिमरन, सैजल प्रीति, सहित सभी छात्र छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही। प्रशिक्षक दीपू , सतनारायण, कैलाश, दीपाली, दिलशाद, मधु, अरुण दमेले एवं अंजू दमेले संचालिका ने सभी का आभार प्रकट किया।

क्षेत्राधिकारी ने पैदल गस्त कर दुर्गा पंडालों का सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन पर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे पर पैदल गस्त करते हुए कस्बे में सभी दुर्गा पंडालों का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। जिसमें मुख्य चौराहा से कमासिन रोड मां मढी दाई मंदिर ,दंगल मैदान पर लगे मेला का जायजा लिया। वही गांधी नगर, आजाद नगर, अतर्रा रोड, बांदा रोड, तिंदवारी रोड, सभी दुर्गा पंडालों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया हैं। और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को कड़ी हिदायत दिया, कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध हो उनसे तुरंत कड़ी पूछताछ करें, अगर कोई ऐसा मामला आता है। तो तुरंत हमें सूचना दें, इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर, कस्बा इंचार्ज अरविंद सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

देवी मंदिरों में उमड़ रहा आस्थावानों का सैलाब

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के देवी मंदिरों में नवरात्रि के सातवें दिन भक्तों की लगी रही भीड़। बता दें कि आज बुधवार को शारदीय नवरात्रि के माँ के आठवें स्वरूप की पूजा भक्तों ने माँ महागौरी के रूप में किया।मंदिर में आने वाले भक्तों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। भक्तों का मानना है कि माँ महागौरी के पूजन से सभी नौ देवियां प्रसन्न होती है। भगवान शिव ने अपने जटा से बह रही गंगा जल से भगवती गौरी का अभिषेक किया था।भगवती ने पूर्ण गौरवर्ण धारण किया। यह सौभाग्य सूचक है। महागौरी का पूजन करने से स्त्री जातकों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है जातक व्याधि से मुक्त रहते हैं।

पत्नी को लेने आये ससुरालियों पर युवक ने किया हमला

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ौली गांव की रहने वाली प्रीति सिंह पत्नी नीरज सिंह ने बबेरू कोतवाली में अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वहीं पत्नी ने बताया कि मुझको मारते पीटते थे, जिससे मैं अपनी मां और भाई को फोन करके लिवाने के लिए बुलाया था। जिससे उनके साथ भी मेरे पति नीरज सिंह ने मारपीट किया। मारपीट करने के बाद फोर व्हीलर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया, जिससे बबेरू कोतवाली में अपने पति के खिलाफ तहरीर दिया है। वही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर ने बताया की प्रीति सिंह ने अपने पति नीरज सिंह के खिलाफ तहरीर दिया है, मारपीट व इनकी गाड़ी भी तो डाली है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है, वहीं तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ