भाजपा सरकार में दिख रहा स्वच्छता अभियान का असरः मंत्री

भाजपा सरकार में दिख रहा स्वच्छता अभियान का असरः मंत्री

  • राजकीय मेडिकल कालेज में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन

बांदा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के अन्तर्गत पंचायतीराज विभाग द्वारा मेडिकल कालेज बांदा में स्वच्छता संगोष्ठी व स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि उ0प्र0 शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग उपेन्द्र तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके  किया गया। जनपद के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूह की महिलायें, ग्राम रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल आदि के लगभग 800 लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा स्वच्छता अभियान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया गया कि विगत 5 वर्षा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से स्वच्छता के क्षेत्र में उ0प्र0 सरकार के अन्तर्गत पंचायतीराज विभाग द्वारा सर्वाधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है तथा विगत वर्ष 2018 व 2019 में स्वच्छ सर्वेक्षण में भी उ0प्र0 अव्वल रहा है। 

भाजपा सरकार में दिख रहा स्वच्छता अभियान का असरः मंत्री

उन्होने स्वच्छता अभियान को देश के अमर शहीदो के नाम समर्पित करते हुए उपलब्धियों को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने की जानकारी दी गयी। उन्होने आजादी के बाद से उ0प्र0 में विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि शासन द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार पर्याप्त मात्रा में जनमानस की आवश्यकता के अनुसार शौचालय, आवास, उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वः रोजगार, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण जैसी योजनाओं से लाभान्वित कराया गया। जबकि विगत सरकारो के द्वारा धरातल पर कोई भी कार्य नही किया गया था। उन्होने कहां कि सबका साथ-सबका विकास ही उ0प्र0 सरकार का संकल्प है और इसी संकल्प के आधार पर प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे है। 

भाजपा सरकार में दिख रहा स्वच्छता अभियान का असरः मंत्री

उन्होने जनपद बांदा में जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान की सराहना करते हुए बताया कि ऐसा अभियान उन्होने अपने 28 जिलो के भ्रमण में भी नही देखा है। उन्होने जिलाधिकारी अनुराग पटेल की प्रंशसा करते हुए कहां कि स्वच्छता सेवा अभियान गांव-गांव में गली-गली में संचालित करने से स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी तथा आम जनमानस को निरोगी रहकर स्वच्छता अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय द्वारा पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि जनपद बांदा में वर्ष 2014 से कुल 245333 शौचालयों का निर्माण कराकर जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कराया जा चुका है तथा वर्ष 2019-20 में एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत 66953 व 2020-21 में 4617 स्वच्छ शौचालय निर्माण के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करा लिया गया है। उन्होने अवगत कराया कि ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 10 परिवारों पर 1 सोख्ता गडढा तथा 150 परिवारों के मध्य 1 सामुदायिक खाद गडढा का निर्माण कराया जा रहा है। 

भाजपा सरकार में दिख रहा स्वच्छता अभियान का असरः मंत्री

उन्होने यह भी अवगत कराया कि जिलाधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व एवं निर्देश पर दिनांक 07.10.2021 को 76 धार्मिक स्थलों पर वृहद साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें प्लास्टिक एकत्रीकरण, झांडियों की कटाई एवं तालाबो की सफाई, गीले व सूखे कचरे का निस्तारण कराया गया तथा कोरोना व डेंगू वायरस की रोकथाम हेतु फागिंग मशीन के द्वारा फागिंग आदि का कार्य भी कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए उपस्थित जनसमुदाय को खुले में शौच न करने तथा स्वयं कूडे कचरे का निस्तारण उचित स्थान पर करने हेतु प्रेरित किया।

उक्त अवसर पर मा0 विधायक नरैनी राजकरन कबीर, मा0 विधायक बबेरू चन्द्रपाल कुशवाहा तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता व स्वच्छता ही सेवा के विषय पर विचार व्यक्त किये गये। अन्त में जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अधिकाधिक लोगो द्वारा फीड़ बैक आनलाइन दिये जाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होने स्वच्छता ही सेवा अभियान को एक सफल अभिनव प्रयोग के रूप में बताते हुए अवगत कराया कि प्रथम चरण में नवरात्रि के अवसर पर जनपद के 76 मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च, तालाब आदि की सफाई की गई तथा आज समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के समस्त वार्डा की जिलास्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा सफाई कर्मचारियों की टीमों के द्वारा वृहद साफ सफाई अभियान झाडू लगाओ, कूडा उठाओं अभियान किया गया। 

उन्होने अवगत कराया कि दीपावली के पूर्व जनपद की समस्त 469 ग्राम पंचायतों में पुनः ही स्वच्छता अभियान जनमानस के सहयोग से संचालित किया जायेगा। ताकि स्वच्छता के प्रति ग्रामीणो को जागरूक किया जा सकें। उन्होने मंत्री उपेन्द्र तिवारी, विधायकगण, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संतोष गुप्ता, बलराम सिंह, उपस्थित समस्त ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, स्वंय सहायता समूह की महिलायें, सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ