यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए धर्मेंद्र विश्वकर्मा
बांदा। समाजवादी पार्टी बांदा के क्रांतिकारी साथी धर्मेंद्र विश्वकर्मा को समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने के बाद प्रथम जनपद बांदा आगमन पर समाजवादी साथियों द्वारा जिले के सीमा से लेकर विभिन्न जगहों पर व समाजवादी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विजय करण यादव जी की अध्यक्षता में स्वागत किया गया इस दौरान मोहम्मद हनीफ अशोक श्रीवास नंदू यादव शिव सागर यादव राकेश राजपूत डॉ शेखर यादव वीरेंद्र गुप्ता अरुण गुप्ता मुलायम सिंह यादव वजीर अली इंद्रजीत यादव संदीप पाल अनिरुद्ध यादव मुलायम सिंह यादव नासिर खान मुशीर अहमद बबलू खान एवं तमाम समाजवादी साथी मौजूद रहे।
आरटीओ दफ्तर में अपनी पहचान के लिए आवेदक लगा रहा चक्कर
बांदा। सरकारी विभागों में कर्मचारियों की लापरवाही से आमजन विभागों के चक्कर लगाते दिखाई देना आम बात है ऐसा ही परिवहन विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया जिसमें वाहन चालन के लिए किए गए आवेदन मे आवेदक की मूल शैक्षणिक पत्रो मे दर्ज पहचान संम्बन्धित नाम और निवास पते मे गडबड़ी कर दी गई जब इसकी जानकारी आवेदक को मिली तो वह नाम से लेकर अन्य अशुद्धियों के लिए विभाग में चक्कर काटने लगा जिसने बताया कि डीएल नम्बर 9013002110 मे मेरा नाम रोहित पटेल पुत्र प्रकाश सिंह है जबकि शैक्षणिक प्रपत्रो मे रोहित पटेल पुत्र प्रकाश पटेल लिखा है।
दबंग कोटेदार की अभद्रता पूर्वक हरकतों व राशन ना देने की शिकायत जिलाधिकारी से
बाँदा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गरीब तबके के लोगों को फ्री में राशन दे रही है वही कोटेदार द्वारा गरीबों का हक डकार रहे हैं। योगी जी की योजनाओं को पानी फेर रहे कोटेदार। जिस से आहत होकर आज 2 दर्जन से अधिक कार्ड धारको ने जिलाधिकारी की चौखट पर गुहार लगाई है आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तंनगामऊ है। जहां के रहने वाले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जाता जो भी राशन लेने जाता है उससे अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। कई महीने का कार्ड धारकों का राशन गमन कर गया है सही समय पर दुकान भी नहीं खोली जाती किसी तरह से अगर राशन दीया जाता है तो वजन में कम दिया जाता है अगर इस विषय में उक्त कोटेदार से कहा जाता है तो महिला प्रधान की हेकड़ी दिखाकर डांट फटकार कर भगा दिया जाता है ग्राम पंचायत में महिला प्रधान तो ज्यादातर ग्राम में नहीं रहती है।
कोटेदार का भाई प्रधान कोटेदार मिलकर सरकारी खाद्यान्न का बंदरबांट कर लेते हैं जो भी अपात्र लोग हैं उन्हें घर-घर जाकर अंगूठा लगवाकर गेहूं चावल तथा अन्य राशन का सामान मुहैया करा दिया जाता है परंतु जो पात्र व्यक्ति हैं उनको राशन लेने जाने में गाली गलोज करना तथा उनके साथ दुर्व्यवहार कर किया जाता है उक्त कोटेदार फर्जी अपने रिश्तेदारों के नाम कोटे के रजिस्टर में दर्ज किए हुए हैं तथा अपात्र लोगों के नाम का राशन निकालकर बेचने लेता है।
तथा धमकी देता है कि प्रधान भी हमारा है तथा सरकारी विभागों में हमारी पहुंच हैं तुम लोग हमारा कुछ नहीं कर पाओगे जिससे नाराज होकर कार्ड धारको ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कोटेदार की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है तो कोटेदार की दुकान में चढ़े हुए राशन कार्डों की जांच कराई जाए तथा महिला प्रधान की जांच कराई जाए जो ग्राम पंचायत में मौजूद नहीं रहती और उक्त कार्ड धारकों का राशन भी समय से मिले ज्ञापन देने के दौरान सुमन उज्जी सविता रेखा प्रियंक मणि सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे।
क्षयरोग के खिलाफ प्रधानाचार्य ने दिलाई कलंक शमन की शपथ
पैलानी/बांदा। परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने छयरोग के खिलाफ कलंक शमन की शपथ दिलाई बता दें कि जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर उक्त शपथ दिलाए जाने को लेकर लिखित निर्देश दिया था वही प्रधानाचार्य ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम यह शपथ लेते हैं कि क्षय रोग के संबंध में समाज को बताएंगे कि क्षय रोग कोई कलंक या अभिशाप नहीं है तथा इसका इलाज संभव है इस कार में समर्पित होकर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगे उन्होंने कहा कि क्षयरोग हारेगा ,देश जीतेगा इस दौरान प्रवक्ता ज्ञानचंद, डाक्टर देवेन्द्र दुवेदी,श्याम सिंह यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, अंकिता दुवेदी, अशोक त्रिवेदी, प्रकाश द्विवेद्वी, अजय गुप्ता, पंच भैया प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, आदि शिक्षक मौजूद रहे।
तिरंगा क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न
तिंदवारी/बांदा। तिरंगा क्लब बाँदा के तत्वाधान में मासिक बैठक का आयोजन तिन्दवारी के काली माता मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन संगठन के अध्यक्ष हिंमाशु नामदेव के द्वारा हुई। बैठक का मुख्य विषय गणतंत्र दिवस से जुड़े हुए कार्यक्रम रहे। जिस पर विस्तृत चर्चा के लिए संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संगम शुक्ला (जिला मीडिया प्रभारी), राज अनुरागी मनोज ( मंडल उपाध्यक्ष), मुन्ना यादव (उपाध्यक्ष), मनीष कुमार प्रजापति (मंडल कोषाध्यक्ष ), आयूष शिवहरे (मंडल मीडिया प्रभारी), मोनू यादव (सचिव), सचिन यादव, नितिन शर्मा, शिवप्रताप, मनीष आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.