रक्त दानियों ने रक्त दान कर के मनाया रक्त दान दिवस

  • परिक्षेत्र के आईजी ने रक्तदाताओं को जताया आभार
  • सेवर्स ऑफ लाइफ सहित कई संस्थाओं ने किया रक्तदान सबसे बड़ा दान है रक्तदानः आईजी
  • विश्व रक्तदान दिवस पर हुआ शिविर का आयोजन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर सेवर्स आफ लाइफ संगठन, इंडियन मेडिकोज आर्गनाइजेशन सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने कैम्प लगा कर रक्तदान किया। राजकीय मेडिकल कालेज, और जिला अस्पताल ब्लड बैंक में लगे कैम्प में सेवर्स आफ लाइफ और इंडियन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले रक्त दान शिविर लगाए गए। इस मौके पर आईजी के. सत्यनारायणा ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इससे मरीज की जान बचाई जा सकती है। शुक्रवार को मेडिकल कालेज के शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चित्रकूट धाम मंडल रेंज के आई जी के.सत्य नारायणा में रक्त दान शिविर का फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम में बोलते हुए के सत्य नारायणा ने रक्त दान कार्यक्रम की सराहना की और सभी रक्त दानियों को शुभकामनाएं दी। डाक्टर मोहम्मद रफीक और डाक्टर शबाना ने रक्त दान के फायदे बताए और पिछले वक्तों में रक्त न मिलने की वजह से कितनी मौतें हुई इस पर चर्चा की। 

वही सेवर्स आफ लाइफ संगठन के अध्यक्ष सलमान ने बताया कि यह संगठन 2017 में रजिस्टर्ड हुई थी अब तक संस्था ने लगभग एक हजार से अधिक लोगों को रक्तदान कर जीवनदान दिया गया है।

कार्यक्रम में डाक्टर हर्ष भार्गव, संरक्षक डाक्टर शेख सादिक ज़मा, डाक्टर भूपेन्द्र, डाक्टर अनूप, सलमान खान, सरफराज खान, कमल आहूजा, शफकत खान, अशफाक अहमद, जीशान उलहक, अभय सिंह कृष्णा, अखिलेश, कविता निगम, मन्ताश, अकील, रियाज, सरफराज, आदित्य आदि के साथ साथ तमाम मेडिकल स्टाफ, और समाज से सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ