परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही

परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड इटवा अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत बजराभारी के प्राथमिक विद्यालय बजराभारी में जहां चार अध्यापक की तैनाती है वही सिर्फ एक ही अध्यापक से चल रहा है शिक्षण कार्य। इसलिए परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आँखों देखी जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय बजराभारी में कुल 4 अध्यापकों की तैनाती है। यहां प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार सोनकर, सहायक अध्यापक संजीव कुमार, शिक्षामित्र गौरी लाल मौर्य, शिक्षामित्र तारकेश्वर दुबे यहां कार्यरत हैं। परंतु शुक्रवार को सिर्फ एक अध्यापक सहायक अध्यापक संजीव कुमार बच्चों को पढ़ाते हुए विद्यालय में मौजूद मिले। शेष तीन शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं थे। संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के पत्नी की तबीयत खराब है। दवा लाने के लिए छुट्टी लिए हैं। शिक्षामित्र गौरी लाल मार्य आज छुट्टी पर हैं। 

शिक्षामित्र तारकेश्वर का आधार कार्ड संचालन में गए हैं। सहायक अध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय में 285 बच्चे नामांकित हैं। आज मौके पर 227 बच्चे उपस्थित हैं। रसोईया संपाती, शीला और रूपा की तैनाती है। तीनों रसोईया मौजूद रहीं। मेनू के अनुसार शुक्रवार को तहरी निर्धारित है। जो मौके पर बना हुआ है। जब के ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के अध्यापक आए दिन गायब रहते हैं। एक या दो अध्यापकों से विद्यालय चलता है। 

जानकारों का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी जब एक खण्ड शिक्षा अधिकारी पर दो विकास खण्ड के विद्यालयों को देखने की जिम्मेदारी है। वह भी उनका सीयूजी मोबाइल नम्बर अक्सर स्विच आफ रहता है। इस सबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी के इटवा तथा खुनियांव सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क करने पर दोनों मोबाइल नम्बर स्विच आफ था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ