अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे कितने दावे करें कि उत्तर प्रदेश से गुंडों का खात्मा हो चुका है लेकिन आज भी ऐसे गुंडे हैं जो गरीब लोगों के घर में घुसकर मारपीट करते हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदौसा कस्बे का है। जहां के रहने वाले कल्लू राम पुत्र फ़ालगो प्रसाद गुप्ता ने बदौसा थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब 1 बजे मोहल्ले के ही राजकुमार पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद की भैंस हमारे दरवाजे में आ गई।
दरवाजे पर रस्सी में लगे कपड़ों को गंदा करने लगे तभी मेरी लड़की मोना ने राजकुमार की पत्नी रूपा को भैंस को हटाने को कहा तो वह गाली देने लगी जब उसका पति राजकुमार व उसका भाई राजू हमारे दरवाजे में आ कर गाली गलौज देते हुए ईटा पत्थर चलने लगे जिससे मुझे तथा मेरे पिता फ़ालगो प्रसाद और मेरे लड़के तथा मेरे भांजे महेंद्र पुत्र इंद्र मोहन गुप्ता गंभीर चोटें आई हैं।
शोर मचाने पर मोहल्ले व परिवार के लोग आज आने पर हम तीनों लोगों के जान बची है तीनों मुलजिम जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जब पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी से की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त दबंगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है और डॉक्टर के लिए भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.