बांदा के संक्षिप्त समाचार को पढ़े मात्र एक क्लिक में

बांदा के संक्षिप्त समाचार को पढ़े मात्र एक क्लिक में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

शौचालय निर्माण में हुई अनिमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

  • एडीओ पंचायत ने आकस्मिक निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही करने का दिलाया भरोसा 

तिंदवारी(बाँदा)। विकास खण्ड के ग्राम आवादी(अरसौन्डा) में महिला समूह के लिए बनवाये गए सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा व घटिया सामग्री, साफ-सफाई को लेकर ग्रामवासियों ने गुरुवार को बलबीर यादव की अगुवाई में लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। समाजसेवी बलबीर सिंह यादव सहित गांव के शिवरोमन, रामनरेश, कालिका प्रसाद, रामबरन, गंगा, पप्पू, अर्चना देवी, संगीता, दुरारी, सावित्री, रामजानकी, निशा, पूजा, राजरानी, ज्ञानवती, सुशीला देवी, निर्मला, राजकरन, रामविशाल, हरिश्चंद्र ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करके शौचालय को आधा अधूरा निर्माण करवाकर खाना पूर्ति की गई है।

शौचालय का टैंक बहुत छोटा व घटिया किस्म की ईंट से बनवाकर गेट में ताला लगा दिया गया है। जिससे बरसात के समय में महिलाओं को सरकार द्वारा बनवाये गए शौचालय का कोई लाभ नही मिल रहा है। वही महिलाओं को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिससे आसपास गन्दगी बढ़ रही है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय की साफ-सफाई व देख-रेख के लिए एक महिला को नियुक्त किया गया है। जो  शौचालय की देख-रेख कम, वेतन लेने में अव्वल है। ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से शौचालय निर्माण में हुई अनिमितताओं को लेकर सघन जाँच कराने व महिला कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। वही एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा ने मामले का संज्ञान लेते हुए आकस्मिक निरीक्षण करने व निर्माण कार्या में हुई धांधली पर कड़ी कार्यवाही  करने की बात कही है।

अध्यापक की कारगुजारी के खफा अध्यक्ष की अगुवाई में सभी सदस्य मिले एसडीएम से मिले

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के लसड़ा गांव के परिषदीय विद्यालय के अध्यापक की कारगुजारियों से परेशान होकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अगुवाई में सभी सदस्यों ने पैलानी के उपजिलाधिकारी से मिले। जहाँ पर उन लोगो के द्वारा विद्यालय के अध्यापक की तमाम तरह की शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई। विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अध्यापक समय से विद्यायल नही आते हैं जब मन आया तब विद्यालय आते हैं गुडवत्ता पूर्वक भोजन नही देते न ही सही से पढ़ाते हैं।प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो धरना प्रदर्शन के लिए मजबुर हो जाएगे।

चिल्ला थाना में नवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई

पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना परिसर में आज बुधवार को आने वाले नवरात्रि पर्व को देखते हुए चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई।जिसमें थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए मूर्ति स्थापित की जाए, मूर्तियां छोटे आकार की हो, ज्यादा भीड़ न हो यातायात बाधित न होने पाए,पुरानी जगहों पर ही मूर्तियां रखी जाए, नए स्थान में मूर्तियां रखना प्रतिबंधित है, जन सुविधाओं का ध्यान रखा जाए, सार्वजनिक स्थानों पर शास्त्रों का प्रयोग न हो, मूर्ति स्थापना में वालिंटियर का सहयोग लिया जाए, महिला सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।पैलानी के उपजिलाधिकारी से अनुमति लेकर ही मूर्ति की स्थापना हो। बैठक में थाना के सभी उपनिरीक्षक, थाना का पुलिस बल,थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग 

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के पैलानी गांव के मजरा पैलानी डेरा के ग्रामीणों ने आज पैलानी तहसील के उपजिलाधिकारी से गांव के तिराहे में सार्वजिनक शौचालय व पेशाब घर बनवाने की मांग की है।ग्रामीण मुन्ना निषाद ने बताया कि इस तिराहे में 42 गांव के यात्री आने-जाने के लिए आते हैं तथा समान आदि भी खरीदते हैं लेकिन पूरे तिराहे में कही पर भी सार्वजिनक शौचालय या पेशाब घर न बना होने की वजह से सभी को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं व लड़कियों को होती हैं।तिराहे से लगभग 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है उनको पेशाब आदि करने के लिए। पैलानी डेरा के ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार ग्राम प्रधान व सचिव को पूरी समस्या बताई भी गई है लेकिन उन लोगो के द्वारा अनसुना किया गया है।पैलानी के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय मुन्ना निषाद, धर्मराज, गोरे महाराज, सत्यम, गुलाब सिंह, पवन कुमार, राजू सिंह, संजय, रामबाबू, सुनील यादव सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।

गैस सिलेंडर फटने से पूरी घर गृहस्थी जलकर राख

चिल्ला/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव में आज बुधवार की सुबह एक घर मे गैस सिलेंडर फटने से घर गृहस्थी जलकर राख हो गई हैं। चिल्ला गांव की सेमिया पत्नी किशोरीलाल गैस सिलेंडर में दूध पकाने के लिए रखकर जैसे ही रसोईघर से बाहर निकली तो बडी तेज आवाज के साथ गैस का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के फटने से रसोईघर सहित पूरे घर में आग लग गई। सेमिया तथा उसके परिवार के अन्य लोगों ने घर के बाहर आकर पड़ोसियों को आवाज देकर आग में काबू पाने का प्रयास किया। वही जानकारी पाकर चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुँचकर आग को काबू में किया। सेमिया ने बताया कि आग की वजह से उसके घर में रखे हुए पूरे समान व खाने पीने का भी समान जलकर राख हो गया है। जानकारी मिलने पर पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया है।

स्कूटी सवार युवक ने ई रिक्शा को मारी टक्कर तीन घायल जिला अस्पताल रिफर

बबेरु/बाँदा। बबेरू में एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें स्कूटी सवार सहित ई रिक्शा में सवार 3 लोग घायल हो गए, पुलिस राहगीरों की मदद से बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया हैं। बबेरू कस्बे के सुंदर कुआं के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवकों अमित पुत्र गोरेलाल उम्र 25 वर्ष निवासी मंझीवा थाना बबेरू ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें ई रिक्शा पर सवार रामलाल पुत्र चुनबाद उम्र 35 वर्ष, निवासी भुजरख थाना तिन्दवारी, शिवकुमार पुत्र फकीरा उम्र 55 वर्ष निवासी जौहरपुर थाना तिंदवारी, तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की मदद से बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए, तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी उपभोक्ता के घर आर.सी. भेज दिया बिजली विभाग ने

बांदा/चिल्ला। चिल्ला थाना क्षेत्र के दिघवट गांव के रहने वाले परमेश्वरी दयाल पुत्र गयादीन ने बताया कि उसने बिजली कनेक्शन विधुत उपकेंद्र पलरा से लिया हुआ था। जहाँ पर उसने 29-05-2015 को अपना सम्पूर्ण बिल जमा कर कनेक्शन कटवा दिया था। इसके अतिरिक्त 30-06-2015 को 1954 रुपये एवं 30-07-2015 को 1954 रुपये अतिरिक्त जमा कर दिए गए थे, जिससे विभाग का कोई भी अवशेष न रहे। इसके बाद भी बिल आना बंद नही हुआ। इसके बाद जिला अधिकारी से शिकायत करने के 15-20 दिन बाद फोन से बिजली उपखंड अधिकारी ने कहा कि आपका बिल बन्द कर कनेक्शन स्थायी रूप से काट दिया गया है। इसके बाद 25-03-2021 को पैलानी तहसील से आरसी की सूचना क्षेत्रीय अमीन द्वारा दी गई। जब से उसने कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निदान नही हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ